जुबिली स्पेशल डेस्क
9 अगस्त 2024 को सरकारी आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में जूनियर डॉक्टर के साथ पहले रेप किया जाता है और फिर उसे दर्दनाक तरीके से मौत की नींद सुला दी जाती है।
ये मामला अब लगातार सुर्खियों में है। देश भर के डॉक्टरों ने हड़ताल कर डाली है और इस वजह से स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह से ठप पड़ गई है। उधर इस मामले की जांच भी तेज कर दिया गया है।आरजी कर अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष से सीबीआई की पूछताछ की है।
इस बीच इस केस से जुड़ी एक और बड़ी जानकारी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रेप और मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई ने जांच की स्टेटस रिपोर्ट दाखिल कर दी है। इस रिपोट में बहुत कुद कहा गया है। जानकारी के अनुसार सूत्र बता रहे हैं कि सील बंद लिफाफे में रिपोर्ट दाखिल की है. सीबीआई ने स्टेटस रिपोर्ट में कोलकाता पुलिस की ओर से गई लापरवाही का जिक्र खास तौर किया गया है।
वहीं अब तक जिनसे पूछताछ की गई इस केस को लेकर उनका पूरा ब्यौरा भी इस रिपोर्ट में दिया गया है। इसके साथ ही जांच एजेंसी ने घटनास्थल को सुरक्षित नहीं किए जाने की बात भी रिपोर्ट में दाखिल की है।बता दे कि कोलकाता में लेडी डॉक्टर का रेप के बाद मर्डर कर दिया गया था।
उसके बाद से देश भर के डॉक्टर्स में आक्रोश है। इस मामले के बाद से एक बार फिर महिला सुरक्षा का मुद्दा सभी के लिए चिंता का विषय बन गया है।
मामले की पोस्टमार्ट रिपोर्ट से सामने आया कि लेडी डॉक्टर को बर्बरता के साथ मारा गया था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला डॉक्टर के साथ रेप की पुष्टि हुई थी।
उसके शरीर के हर हिस्से पर चोट के निशान थे। उसकी पसलियां टूटी हुई थी। उसकी गर्दन की हड्डी भी टूटी थी। आरोपी ने गला घोंटकर उसकी हत्या की।