Saturday - 17 August 2024 - 11:00 AM

कानपुर के पास पटरी से उतरे साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे, क्या बोले रेल मंत्री

जुबिली न्यूज डेस्क

रेल हादसे का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. ये हादसा आए दिन देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में शनिवार तड़के रेल हादसे की एक और घटना सामने आई है. यूपी के कानपुर के पास ट्रेन नंबर 19168 साबरमती एक्स्प्रेस की 22 बोगियां पटरी से उतर गईं.

अधिकारियों के मुताबिक़ इस घटना में कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ है. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी एक्स पोस्ट के ज़रिए हादसे पर बयान साझा किया है. अश्विनी वैष्णव ने लिखा कि, साबरमती एक्सप्रेस (वाराणसी से अहमदाबाद) का इंजन आज सुबह 02:35 बजे कानपुर के पास ट्रैक पर रखी किसी वस्तु से टकराया और पटरी से उतर गया.

रेल मंत्री ने बताया कि इंजन पर तेज़ टक्कर के निशान पाए गए हैं. सभी साक्ष्यों को सुरक्षित रख लिया गया है. आईबी और यूपी पुलिस भी इस पर काम कर रही है. उन्होंने लिखा यात्रियों या कर्मचारियों को कोई चोट नहीं आई. यात्रियों के लिए अमदाबाद की आगे की यात्रा के लिए ट्रेन की व्यवस्था की गई है.

वहीं हादसे के बारे में बताते हुए झांसी मंडल, कानपुर के डीआरएम दीपक कुमार ने कहा, “इस हादसे में डिब्बे पटरी से उतरे हैं लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है. हमने यात्रियों को कानपुर भेजा है. कानपुर में भी एक ट्रेन तैयार है उससे यात्रियों को उनके गंतव्य तक भेजा जाएगा. ड्राइवर के बयान के मुताबिक़ इंजन से कुछ टकराने की बात सामने आई है.”

कानपुर के एडीएम सिटी राकेश वर्मा के मुताबिक़, “ट्रेन की 22 बोगियां पटरी से उतर गई हैं. हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है. लोगों को बसों से कानपुर स्टेशन भेज दिया गया है.”हादसे की वजह बताते हुए रेलवे ने जानकारी दी है कि ड्राइवर के मुताबिक़ बोल्डर के इंजन के टकराने से यह हादसा हुआ है. रेलवे ने यात्रियों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं. साथ ही कुछ ट्रेनों को कैंसल किया गया है और कुछ को डायवर्ट भी किया गया है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com