जुबिली स्पेशल डेस्क
पेरिस ओलंपिक में अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ पहलवान विनेश फोगाट की अपील पर खेल पंचाट (कैस) का फैसला मंगलवार (12 अगस्त) को आ सकता है।
पेरिस ओलम्पिक अब खत्म हो गया है और भारत इस बार कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका। इतना ही नहीं भारत को इस बार कोई गोल्ड पदक नहीं मिला है।हालांकि विनेश फोगाट फाइनल में पहुंचकर भारत के लिए गोल्ड की उम्मीद जरूर जगाई थी लेकिन 100 ग्राम वजन ज्यादा होने की वजह से उनको ओलम्पिक से बाहर होना पड़ा है।
इतना ही उनकी अपील पर फैसला आ गया लेकिन उनके हक़ में फैसला नहीं आ आया। रेसलर विनेश फोगाट 17 अगस्त को भारत लौटने वाली हैं।
पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट डिस्क्वालिफाई हो गईं थीं। अब जब फैसला उनके हक में नही आया तो वो पूरी तरह से निराश होती हुई नजर आ रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर दिल तोडऩे वाली तस्वीर पोस्ट की है। जिसने भी इस तस्वीर को देखा वो काफी भावुक हो गया है और इस तस्वीर पर उन्हें फैंस के साथ-साथ साथी खिलाडय़िों को भी साथ मिल रहा है।
इस तस्वीर पर गौर करे तो ये फोटो पेरिस ओलंपिक की ही है। वह इस तस्वीर में जमीन पर लेटी हुई नजर आ रही हैं और उनके हाथ जुड़े हुए हैं। उनकी आंखों में आंसू भी दिख रहे हैं। विनेश ने इस तस्वीर के साथ कोई कैप्शन नहीं डाला है। हालांकि उन्होंने बैकग्राउंड में गाना लगाया। यह गाना लोकप्रिय सिंगर बी प्राक का है। इस गाने में गायक कहता है कि -भगवान तू सबकी सुनता है, जैसे ही मेरी बारी आई, हे भगवान तू सोता ही रह गया। सोशल मीडिया पर पेरिस छोडऩे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
उनके इस फोटो पर टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने लिखा, ‘आप एक प्रेरणा है, आप सारी तारीफों की हकदार है। आप अनमोल हैं। आपकी हिम्मत बहुत से लोगों को रास्ता दिखाएगी। आपने दिखाया है कि सपनों का पीछे जाना और उसके लिए मेहनत करने का क्या मतलब है। भारत को इस बात पर गर्व है कि हमारे देश से हैं। हम भाग्यशाली हैं कि हमने आपको देखा, आपके सफर को देखा। सभी को प्रेरणा देती रहें।’
View this post on Instagram