जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर इस समय काफी तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल गुरुवार को लाल किले पर आयोजित स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए राहुल गांधी खास तौर पर पहुंचे थे लेकिन विपक्ष के नेता के तौर पर उन्हें पीछे की पंक्ति में बैठने पर मजबूर होना पड़ा है। मामला जब ज्यादा तूल पकड़ा तो रक्षा मंत्रालय को इस पर सफाई तक देनी पड़ी है।
इस पूरे मामले पर रक्षा मंत्रालय ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम के दौरान आगे की पंक्तियों में ओलंपिक मेडल विजेता खिलाडिय़ों के बैठने का इंतजाम किया गया था, जिस वजह से राहुल गांधी को पीछे की पंक्ति में बैठाया गया।
अन्यथा प्रोटोकॉल के मुताबिक विपक्ष के नेता को आगे की पंक्ति में बैठाया जाता है। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी के अगल-बगल में ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ी बैठे थे। राहुल के ठीक आगे ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम के सदस्य ललित उपाध्याय बैठे थे। वहीं अग्रिम पंक्ति में मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, एस. जयशंकर, निर्मला सीतारमण और शिवराज सिंह चौहान को बैठे हुए नजर आ रहे हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल के दौरान उस समय विपक्ष की नेता के तौर पर सोनिया गांधी को हमेशा इस तरह के आयोजनों में सबसे आगे जगह दी जाती थी लेकिन आज राहुल गांधी को पीछे बैठने पर मजबूर होना पड़ा है।
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर पर लोगों की प्रतिक्रिया भी खूब देखने को मिल रही है। मोदी सरकार के लिए इस तरह के बर्ताव पर सवाल भी उठाया जा रहा है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता बनने के बाद लगातार राहुल गांधी सरकार को निशाने पर ले रहे हैं और मोदी सरकार को सीधे तौर पर चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं।