जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों हेतु मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक की घोषणा की गई है. पुलिस महानिदेशक , उत्तर प्रदेश द्वारा संस्तुति पर निम्नलिखित अधिकारियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु मुख्यमंत्री उत्कृष्ट सेवा पुलिस पदक प्रदान किये जाने का निर्णय लिया गया है. इसमें बिजनौर के हेड कांस्टेबल अरूण कुमार और डीएसपी स्पेशल टॉस्क फोर्स लखनऊ के विमल कुमार सिंह, बरेली के एसएसपी आईपीएस अनुराग आर्य के नाम शामिल है.
बता दें कि यूपी पुलिस में असाधारण सेवा करने वाले पुलिस अफसर और कर्मियों के लिए पुरस्कार घोषित किया गया था. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर केंद्र ने यूपी के 17 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक देने का ऐलान किया गया था. इन सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इन्हें बधाई दी है.
इन अधिकारियों को मिलेगा पदक
1.अनुराग आर्य (आई.पी. एस.) जो बरेली में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर तैनात है. उन्हें महिलाओं की हत्या से सम्बन्धित सीरियल किलिंग की घटना का अनावरण किया था.
2. विमल कुमार सिंह लखनऊ में पुलिस उपाधीक्षक स्पेशल टास्क फोर्स पद पर तैनात है. उन्होंने पांच लाख रुपये के पुरस्कार घोषित अपराधी असद और शूटर मो. गुलाम को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था. उनके इस वीरता के कारण उन्हें सम्मानित किया जाएगा.
3. अरूण कुमार मुख्य आरक्षी जनपद बिजनौर में तैनात है. दिनांक 12.04.2023 को पुलिस हिरासत से फरार तथा 2.5 लाख के पुरस्कार घोषित अपराधी आदित्य राणा को बिजनौर के थाना-श्योहारा क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में मार गिराने की घटना को अंजाम दिया गया था.