Monday - 12 August 2024 - 10:42 AM

टाईब्रेक स्कोर में बेहतर प्रदर्शन से आरिफ अली चैंपियन, मेधांश सक्सेना को दूसरा स्थान

लखनऊ। आरिफ अली ने 40वां शिवानी कप संडे स्पेशल ओपन चेस टूर्नामेंट में कड़ी टक्कर के बाद बेहतर टाईब्रेक स्कोर के आधार पर विजेता ट्रॉफी जीत ली। दूसरी ओर महिलाओं में वर्तिका आर.वर्मा व वेटरन में अनिल बाजपेयी ने बाजी मारी।

लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन व शिवानी पब्लिक स्कूल के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 40 हजार रुपए की ईनामी राशि वाले इस टूर्नामेंट में 160 खिलाड़ियों ने आपस में जोर-आजमाईश की।

मानसरोवर योजना शहीद पथ स्थित शिवानी पब्लिक स्कूल के परिसर में आयोजित टूर्नामेंट के सातवें व अंतिम राउंड के बाद आरिफ अली व मेधांश सक्सेना के समान 6-6 अंक रहे। हालांकि टाईब्रेक स्कोर के चलते आरिफ अली पहले स्थान पर रहे जबकि मेधांश को दूसरा स्थान मिला।

इसी के साथ आशु वर्मा, मयंक पाण्डेय व संयम श्रीवास्तव को भी 6-6 अंक मिले जो क्रमश: तीसरे से पांचवें स्थान तक रहे। वेटरन (60 वर्ष से अधिक) आयु वर्ग में अनिल बाजपेयी सर्वाधिक साढ़े पांच अंक के साथ शीर्ष पर रहे। कमलेश कुमार केसरवानी व केके कुल्हरी (दोनों 5-5 अंक) टाईब्रेक स्कोर के चलते दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी वर्तिका आर.वर्मा सर्वाधिक 5 अंक के साथ बनीं। इस वर्ग में आद्या शुक्ला 4 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही।

आयु वर्ग के मुकाबलों में अंडर-16 आयु वर्ग में आभास कुमार श्रीवास्तव, शशांक श्रीवास्तव व उज्जवल राज श्रीवास्तव के समान 5-5 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

अंडर-13 वर्ग में लक्ष्य निगम 5 अंक के साथ पहले, माहिर अग्रवाल साढ़े चार अंक के साथ दूसरे व मेधांश राज 4 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

अंडर-11 वर्ग में अंशुमान सिंह 4 अंक के साथ पहले स्थान पर रहे। यशप्रकाश मिश्रा व अथर्व दोनों के समान साढ़े तीन-साढ़े तीन अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते क्रमश : दूसरे व तीसरे स्थान पर रहे।

अंडर-9 वर्ग में विवस्त सक्सेना व वियान अग्रवाल के 4-4 अंक रहे लेकिन टाईब्रेक स्कोर के चलते विवस्त को पहला व वियान को दूसरा स्थान मिला। शिवांश गुप्ता साढ़े तीन अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे। अंडर-7 वर्ग में आर्यन दीपक व सनातन दीपक 4-4 अंक के साथ क्रमश: पहले व दूसरे स्थान पर रहे जबकि प्रणव सिंह 3 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

समापन समारोह में मुख्य अतिथि भाजपा प्रव्रक्ता राकेश त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि शिवानी ग्रुप आफ स्कूल्स एंड कॉलेजेस के संस्थापक निदेशक मार्कंण्डेय दुबे ने पुरस्कार वितरित किए।इस अवसर पर लखनऊ जिला चेस स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुधीर ने अतिथिगण व प्रतिभागी खिलाड़ियों का आभार जताया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com