Saturday - 26 October 2024 - 12:08 AM

मेहता क्लब की जीत में अमिताभ पाठक का शानदार आलराउंड खेल

  • पांचवीं श्रीपाल सिंह स्मारक टी20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अमिताभ पाठक (4 विकेट, 24 रन) के शानदार आलराउंड खेल से मेहता क्लब ने पांचवीं श्रीपाल सिंह स्मारक टी20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में ईगल फाइटर (उन्नाव) को 6 विकेट से हराया।

पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर में ईगल फाइटर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 123 रन का स्कोर बनाया। टीम से नवीन अवस्थी (28), मो.परवेज (नाबाद 19), हिमांशु यादव (17) व सैयद फैज (10) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके।

 

मेहता क्लब से अमिताभ पाठक ने 4 ओवर में 1 मेडन के साथ 11 रन देकर 4 विकेट चटकाए। नवीन सिंह को 2 जबकि जयदेव बिष्ट, विनीत सिंह व रूद्र प्रताप सिंह को 1-1 विकेट मिले। जवाब में मेहता क्लब ने 12.1 ओवर में मात्र 4 विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर मैच जीत लिया।

जीत में अपूर्व ने नाबाद 34, अमिताभ पाठक ने 24, जय सिंह ने 20, विनीत सिंह ने 12 व रोहित ने नाबाद 10 रन का योगदान किया। ईगल फाइटर से समीर अहमद, सत्यम, नवीन अवस्थी व हिमांशु यादव को 1-1 विकेट मिले।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com