जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया के लिए शुक्रवार का दिन बेहद खास रहा है क्योंकि करीब 17 महीने बाद जेल से बाहर आ गए।
सुप्रीम कोर्ट ने उनको शुक्रवार की दोपहर को जमानत दी थी, जिसके बाद उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया। इसके बाद जमानत से जुड़ी कार्रवाई पूरी होने के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन ने उन्हें रिहा कर दिया है। बता दें कि उनको 26 फरवरी, 2023 को आबकारी मामले में गिरफ्तार कर लिया गा था।
मामला यहीं पर खत्म नहीं हुआ बल्कि मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपों में ईडी ने 9 मार्च, 2023 को गिरफ्तार किया। हालांकि करीब 17 महीने बाद उनको बड़ी राहत मिली है। जेल से बाहर आने के बाद सिसोदिया ने कहा कि मैं मेरा रोम-रोम बाबा साहब का ऋ णी है।
उनके रिहा होने पर आम आदमी पार्टी काफी खुश है और उत्साहित नजर आ रही है। इतना ही नहीं सिसोदिया को लेने के लिए पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह खुद तिहाड़ जेल पहुंचे थे। वहीं इस दौरान तिहाड जेल के पास कार्यकार्ताओं की अच्छी भीड़ देखी जा सकती है। सभी ने जिंदाबाद के नारों से सिसोदिया का स्वागत किया। पूर्व डिप्टी सीएम भी अपनी गाड़ी से लोगों का अभिवादन करते हुए नजर आए।