लखनऊ। हाल ही में हुई 20वी जिला/ इंटरस्कूल ताइक्वांडो चैंपियनशिप की विजेता हार्नर कॉलेज की टीम को मंगलवार को महानगर मार्ग स्थित स्कूल परिसर में सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर हार्नर कॉलेज की प्रिंसिपल डा.माला मेहरा ने पदक विजेताओं को सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर हॉर्नर कॉलेज के ताइक्वांडो इंस्ट्रक्टर रजा हुसैन एवं पीटीआई आशीष चौबे भी मौजूद थे। हार्नर कॉलेज ने गत 4 अगस्त 2024 को लामार्टिनियर ब्वायज कॉलेज, लखनऊ में आयोजित इस प्रतियोगिता में 16 स्वर्ण, 8 रजत 1 कांस्य पदक जीतते हुए ओवरऑल ट्रॉफी पर कब्जा किया था।
हार्नर कॉलेज के पदक विजेता इस प्रकार हैं:-
स्वर्ण जारिया अहसन फातिमा, उर्वशी सिंह, एलिजा अहसन फातिमा, रिमझिम, इरम वारसी, यशस्वी पांडेय, ख़ुशी चौधरी, अणर्व आनंद सिंह, ओमांश जयसवाल, प्रिंस अनमोल रजक, अविरल गुप्ता, सुभांष शर्मा, दीपक कश्यप, आशीष रोका, सक्षम गुप्ता, दिव्यांश चौधरी।
रजत : अनन्या सिंह, गौरी श्रेष्ठ, उदिता सिंह, श्वेता सिंह, साक्षी वशिष्ठ, साबिन नेपाल, नैतिक चौहान, अनुरोध सिंह।
कांस्य : शिवेंद्र शुक्ला।