लखनऊ। टीडीसी ने आठवीं नीलम टी 20 कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट के एक मुकाबले में ट्रिपल सेवन क्लब को 14 रन से हराया।
मात्र छाया ग्राउंड पर टीडीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 9 विकेट पर 123 रन का स्कोर बनाया। सलामी बल्लेबाज दीपक गुप्ता ने सबसे ज्यादा 26 रन बनाए। वहीं सुमित गुप्ता (नाबाद 21), अनिल लाल (18), माइक (16) व अजीम रहमान (14) ने भी उम्दा पारियां खेली।
ट्रिपल सेवन से दीपक तनेजा ने 2 जबकि महिराज सिंह, मनीष सिंह, नवीन सिंह व अमरदीप सिंह ने 1-1 विकेट चटकाए। जवाब में ट्रिपल सेवन लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 109 रन ही बना सका।
गुरबिंदर सिंह ढिल्लो (23), सोनू भारती (19), आनंद शास्त्री (13) व नवीन सिंह (नाबाद 12) ही प्रतिद्वंद्वी गेंदबाजों का कुछ प्रतिरोध कर सके।
टीडीसी से माइक व अनिल लाल ने 3-3 विकेट चटकाए। राजेंद्र कुमार व अजीम रहमान को 1-1 विकेट मिले। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार हरफनमौला पारी खेलने वाले टीडीसी के अनिल लाल को मिला।