जुबिल न्यूज डेस्क
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के फिनाले में सना मकबूल ने ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया है. रैपर नैजी को हराते हुए सना मकबूल ने सीजन 3 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. सना मकबूल को ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख रुपए की प्राइज मनी भी मिली है. शो के होस्ट अनिल कपूर ने सना को चमचमाती ट्रॉफी दी. बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बनने के बाद सना खुशी से फूली नहीं समा रही हैं. इसी के साथ एक्ट्रेस की जीत की खुशी उनकी मां और बहन के चेहरे पर भी साफ झलक रही थी.
रूमर्ड बॉयफ्रेंड के पास पहुंचीं सना मकबूल!
सना मकबूल के विनर बनने पर एक्ट्रेस का एक और करीबी शख्स था जो कि उन्हें वहीं अपनी मौजूदगी में पूरा सपोर्ट कर रहा था. जी हां ये और कोई नहीं बल्कि उनके रूमर्ड बॉयफ्रेंड श्रीकांत बुरेड्डी थे. अपनी लेडी लव के लिए श्रीकांत ने इंस्टाग्राम पर सना के साथ एक फोटो शेयर की है, जिसमें एक्ट्रेस उनके साथ बहुत खुश नजर आ रही हैं और उन्होंने जीत की ट्रॉफी श्रीकांत बुरेड्डी के हाथों में दी हुई है. इससे साफ पता चलता है कि सना उनसे कितना प्यार करती हैं.
बता दें कि अभी तक सना मकबूल ने श्रीकांत बुरेड्डी को लेकर कोई भी ऐसा रिएक्शन नहीं दिया है कि वो उनके लिए कितने खास है. हालांकि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के अंदर उन्हें कई बार एक मिस्ट्री मैन का जिक्र करते हुए सुना गया है. एक्ट्रेस ने हमेशा कहा है कि उनकी लाइफ मे एक ऐसा खास इंसान है जिन्हें वो काफी पंसद करती हैं. हालांकि अब फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि ये खास इंसान और कोई नहीं बल्कि श्रीकांत बुरेडी ही हैं.
कौन हैं श्रीकांत बुरेड्डी?
रिपोर्ट्स की मानें तो सना मकबूल के स्पेशल वन श्रीकांत बुरेड्डी बडीलोन कंपनी के फाउंडर है. साथ ही श्रीकांत कई और कंपनियों के भी फाउंडर हैं. वहीं कथित तौर पर सना मकबूल बडीलोन कंपनी की ब्रांड एंबेसडर हैं. वहीं सना मकबूल शो के अंदर भी कई बार कह चुकी हैं कि वो शादी करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं अब फैंस इंतजार में है कि कब सना अपने लव को पब्लिकली करेंगी और श्रीकांत बुरेड्डी से शादी रचाएंगी.