Friday - 25 October 2024 - 6:11 PM

Paris Olympics Day 6 :स्वप्निल ने दी ख़ुशी लेकिन सिंधु का सपना टूटा

जुबिली स्पेशल डेस्क

पेरिस ओलंपिक का छठा दिन भारत के लिए जहां एक ओर खुशी लेकर आया तो दूसरी तरफ पीवी सिंधु की हार से भारत के पदक की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है।

कुल मिलाकर भारत के लिए छठा दिन मिला जुला कहा जायेगा क्योंकि स्वप्निल कुसाले ने भारत को तीसरा पदक दिलाया। उनकी जीत से भारत के पास मेडल की कुल संख्या तीन हो गई है और पदक तालिका में 42वें नंबर पर पहुंच गया है। ये तीनों ही सफलता शूटिंग में मिली है।

बात अगर छठे दिन की करे तो पीवी सिंधु का है. प्री क्वार्टर फाइनल में वो बुरी तरह से हारकर पेरिस ओलंपिक से बाहर हो गईं।

पीवी सिंधु पेरिस ओलंपिक से हुईं बाहर. (Photo: PTI/Getty Images)

उनके बाहर होने से बैडमिंटन में भारत के पदक की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है।भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक के छठे दिन एक बड़ी कामयाबी हासिल की और उन्होंने 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता और पूरे देश को गौरवान्वित कराया।

उनकी ये सफलता इसलिए खास हो गई क्योंकिइस इवेंट में ओलंपिक मेडल जीतने वाले स्वप्निल पहले भारतीय निशानेबाज भी बने। स्वप्निल ने फाइनल मुकाबले में 451.4 का स्कोर किया।

भारतीय स्टार बैंडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने गुरुवार को पेरिस ओलंपिक में पुरुष एकल के प्री-क्वार्टर बैडमिंटन मुकाबले में हमवतन एचएस प्रणॉय को हराकर अगले दौर में जगह बना ली है।

वहीं सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को पुरुष युगल मुकाबले में तथा महिला एकल वर्ग में पी वी सिंधु को हार का सामना करना पड़ा है।

ला चैपल एरिना में लक्ष्य ने प्रणॉय को 39 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-6 से हराया। दो बार के युवा ओलंपिक पदक विजेता लक्ष्य का क्वार्टरफाइनल में शुक्रवार को चीनी ताइपे के 12वीं वरीयता प्राप्त चोउ टीएन चेन से मुकाबला होगा।

इससे पहले 22 वर्षीय लक्ष्य ने ग्रुप एल में जोनाथन क्रिस्टी और जूलियन कैराग्गी को हराया था। वही 28 वर्षीय प्रणॉय ने ग्रुप के में फैबियन रोथ और ले डक फाट को हराकर अगले दौर में पहुंचे थे। दोनों ही भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी ग्रुप विजेता के रूप में प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे थे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com