जुबिली न्यूज डेस्क
राजधानी लखनऊ में बारिश के दौरान मचे हुड़दंग के मामले में सस्पेंड किए गए पुलिसकर्मियों की जगह नई नियुक्तियां कर दी गई हैं. दरअसल, ताज होटल के बाहर पानी में हुड़दंग मामले में एक्शन के बाद नई नियुक्तियां कर दी गई हैं.
जिसमें डीसीपी ईस्ट प्रबल प्रताप सिंह को डीसीपी यूपी 112 बनाया गया है. एडीसीपी ईस्ट अमित कुमावत को एडीसीपी मुख्यालय बनाया गया है. एसीपी गोमती नगर अंशु जैन को एसीपी महिला अपराध बनाया गया है. शशांक सिंह को डीसीपी ईस्ट बनाया गया है. जबकि पंकज सिंह को एडीसीपी ईस्ट बनाया गया है. साथ ही विकास जायसवाल को एसीपी ईस्ट की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
आपको बता दें कि इस घटना के बाद योगी सरकार की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई थी. जिसमें एसीपी समेत तीन लोगों को हटाया गया था. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त हटाए गए थे. जबकि थाना इंचार्ज और चौकी चार्ज को निलंबित किया गया था. इसके अलावा स्थानीय पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस उपायुक्त का ट्रांसफर कर दिया गया था. जबकि स्थानीय प्रभारी निरीक्षक, चौकी इंचार्ज व चौकी पर मौजूद सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया था.
हुड़दंगई पड़ी भारी
लखनऊ के वीआईपी इलाके गोमतीनगर में बुधवार दोपहर मरीन ड्राइव के पास पुल के नीचे भरे पानी में हुड़दंग मचा रहे मनचलों ने बाइक से दोस्त के साथ जा रही युवती से अभद्रता की. छेड़छाड़ कर उसे पानी में गिरा दिया. किसी तरह से वह संभली और दोनों वहां से चले गए. उत्पाती युवक यहां घंटों बवाल काटते रहे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई. मामले में एफआईआर दर्ज की गई और गुरुवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.