जुबिली न्यूज डेस्क
ओटीटी के चर्चित और विवादित शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ ने हमेशा ही सुर्खियां बटोरी हैं। ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में सात कंटेस्टेंट्स थे, जिसमें से चार नॉमिनेटेड थे। सना मकबूल, साई केतन, लवकेश कटारिया और अरमान मलिक। वहीं, कृतिका मलिक, रणवीर शौरी और नेजी फाइनलिस्ट्स थे। मगर 30 जुलाई को मेकर्स ने अपनी चाल चली और डबल एविक्शन कर दिया। जहां लोग अनुमान लगा रहे थे कि साई केतन और अरमान मलिक बेघर हो सकते हैं।
लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अरमान मलिक तो गए ही। लवकेश कटारिया को भी बाहर निकाल दिया गया। जिन्हें ये उम्मीद थी कि वह इस शो के विनर बनेंगे। अब इसके बाद सोशल मीडिया पर BOYCOTT BIGG BOSS ट्रेड होने लगा।
‘बिग बॉस ओटीटी 3′ से लवकेश कटारिया के एविक्शन को गलत ठहराते हुए एक यूजर ने लिखा, “बिग बॉस के अंदर मेरे ये 4 फेवरेट थे। इन्होंने ही शो में सबसे ज्यादा योगदान दिया। लेकिन शेमलेस बिग बॉस ने पहले शिवानी कुमारी फिर विशाल पांडे को शो से बाहर निकाला और फिर लवकेश कटारिया को भी बाहर कर दिया।”बिग बॉस ओटीटी 3’ में कटारिया की मौजूदगी ताजी हवा जैसी थी। उसका ह्यूमर, बुद्धिमत्ता और बॉन्ड ने शो को देखने लायक बनाया था। लेकिन फिनाले वीक में कटारिया को बाहर निकालना दिल तोड़ने जैसा है।”
लव कटारिया के फैंस ने बिग बॉस का बायकॉट किया
एक यूजर ने जियो सिनेमा को डिलीट करते हुए लिखा, ‘जब हमारे भाई को जीतने ही नहीं देना था तो शो में बुलाया ही क्यों। अपने भाई को धोखे से बाहर कर दिया। कटारिया भाई आपने हमारा दिल जीता है। बिग बॉस जाए भाड़ में।’
एक यूजर ने लिखा, ‘फिक्स्ड और बायस्ड सीजन है। आज बिग बॉस ने 20 साल में जो इज्जत कमाई थी, वो गंवा दी। सिस्टम खींच के एल्विश आर्मी।’
एक यूजर ने लिखा, ‘वाकई बिग बॉस को आपके वोट्स की जरूरत नहीं। अब इन्होंने लवकेश कटारिया को हटा दिया है। वो भी उस कंटेस्टेंट को, जिसे लोग सबसे ज्यादा प्यार करते थे। प्लीज अब बिग बॉस देखना बंद कर दो। बायकॉट बिग बॉस।’
ये भी पढ़ें-‘ड्रग्स लेते हैं राहुल गांधी, उनका टेस्ट होना चाहिए, कंगना ने ऐसा क्यों कहा
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का विनर कौन होगा?
‘बिग बॉस ओटीटी 3’ का फिनाले 2 अगस्त को जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगा। शो को अपने पांच फाइनलिस्ट मिल चुके हैं। जिसमें सना मकबूल, रणवीर शौरी, साई केतन, नेजी और कृतिका मलिक हैं। अब इनमें से रणवीर शौरी और सना मकबूल के बीच मुकाबला टक्कर का है। लोग ये कयास लगा रहे हैं कि इन दोनों में से ही किसी एक को मेकर्स विनर बनाएंगे। हालांकि अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। गेम कभी भी पलट सकता है।