जुबिली स्पेशल डेस्क
इजरायल और हमास के बीच जंग लगातार जारी है। इजरायल ने अपने कदम पीछे नहीं किये लेकिन अब उसे एक बड़ी कामयाबी तब हाथ लगी जब उसने हमास प्रमुख इस्माइल हानिया को मौत की नींद सुला दी है जबकि बेरूत में हिजबुल्लाह के कमांडर फुआद शुकर को ढेर करने का दावा किया जा रहा है।
मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक ईरान में एक बड़ा हमला हुआ है, जिसमें हमास प्रमुख इस्माइल हानिया मार डाला गया है। इसके साथ ही इजराइली सेना का कहना है कि उसने मजदल शम्स में हुए हमले का बदला ले लिया है और बेरूत में हिजबुल्लाह के कमांडर फुआद शुकर को मार गिराया गया है।
ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने इस्माइल हानिया के संबंध में बयान जारी किया है। वहीं इस पूरे मामले पर इजराइल का बयान भी सामने आया है।
उसके हैरिटेज मिनिस्टर का कहना है कि हानिया की मौत से दुनिया थोड़ी बेहतर हुई है।आईआरजीसी के एक बयान में कहा गया है कि तेहरान में उनके आवास को निशाना बनाया गया है और हमास प्रमुख इस्माइल हानिया और उनके एक बॉडी गार्ड की हत्या कर दी गई।इस्माइल हानिया की हत्या विस्फोट कर की गई है। आईआरजीसी के जनसंपर्क विभाग की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि हमला बुधवार तडक़े किया गया और घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
बता दें कि हनीयाह ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे। उन्होंने ईरान के सर्वोच्च नेता से मिलकर बातचीत की थी। वहीं उनकी हत्या के बाद हमास ने इजरायल का चेतावनी दी है और कहा है कि अल्लाह के मार्ग में मारे गए लोगों को मरा हुआ न समझो, बल्कि वे अपने रब के पास जीवित हैं।
इस्लामिक रजिस्टेंस मूवमेंट हमास हमारे महान फिलिस्तीनी लोगों, अरब एंड इस्लामी राष्ट्र और दुनिया के सभी स्वतंत्र लोगों के बेटों के लिए शोक व्यक्त करता है।
भाई नेता, शहीद, सेनानी इस्माइल हानिया, आंदोलन के नेता, जो नए ईरानी राष्ट्रपति के उद्घाटन समारोह में भाग लेने के बाद तेहरान में अपने निवास पर एक विश्वासघाती ज़ायोनी छापे के परिणामस्वरूप गुजर गए।
हम अल्लाह के हैं और उसी की पास लौटेंगे। यह जीत या शहादत का जिहाद है। हमास का कहना है कि हानिया की हत्या की सजा जरूर मिलेगी। कुल मिलाकर उनकी हत्या के बाद तनाव और ज्यादा बढ़ गया है और हमास अब आर-पार की लड़ाई लडऩे पर मजबूर होता हुआ दिख रहा है। अब देखना होगा कि ईरान इस पूरी घटना पर अपना कदम क्या उठाता है।