Friday - 25 October 2024 - 5:49 PM

डीएसएस क्लब की जीत में मो.शरीफ का आलराउंड खेल

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच मो.शरीफ (2 विकेट, नाबाद 52 रन) के आलराउंड खेल से डीएसएस क्लब ने पांचवीं श्रीपाल सिंह स्मारक टी20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में मेहता क्लब को 4 विकेट से पराजित किया।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर मेहता क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 186 रन का स्कोर बनाया। टीम को सलामी बल्लेबाज अमिताभ (62 रन, 51 गेंद, 9 चौके) व विनीत सिंह (58 रन, 29 गेंद, 8 चौके, 2 छक्के) ने अर्धशतक जड़ तेज शुरुआत दी।
धीरज सिंह ने 17 व अनुपम सिंह ने नाबाद 14 रन जोड़े। डीएसएस क्लब से अंकुर व मो.शरीफ को 2-2 जबकि शाद खान को 1 विकेट मिले। जवाब में डीएसएस क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 187 रन बनाकर मैच जीत लिया।


सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह जमाली ने मात्र 37 गेंदों पर 5 चौके व 2 छक्के से 57 रन और मो.शरीफ ने मात्र 20 गेंदों पर 8 चौके व 2 छक्के से नाबाद 52 रन बनाते हुए आतिशी अर्धशतक जड़ा। शिवेद्र शुक्ला ने 24 व सन्नी मेहरोत्रा ने 30 रन का योगदान किया।

मेहता क्लब से अब्दुल रहमान ने 2 जबकि अनिरुद्ध सिंह, जयदेव बिष्ट, धीरज सिंह व विनीत सिंह को 1-1 विकेट मिले।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com