Friday - 25 October 2024 - 5:47 PM

मुंबई-हावड़ा मेल के 10 डिब्बे पटरी से उतरे, दो लोगों की मौत, कई घायल

जुबिली न्यूज डेस्क

ट्रेन हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिन बिहार के समस्तीपुर में हादसा हुआ था. अब झारखंड में ट्रेन हादसा होने की खबर सामने आई है. झारखंड के सरायकेला-खरसावां ज़िले में मंगलवार की सुबह मुंबई-हावड़ा मेल हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हुए हैं. रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इन मौतों की पुष्टि की है. घायलों में एक की स्थिति गंभीर है.

हादसा बड़ाबंबू के नज़दीक तड़के पौने चार बजे हुआ. यह जगह जमशेदपुर से 80 किलोमीटर दूर है और दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर डिविजन के तहत आती है. हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतरने के बाद बगल में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए.जिस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे उसका नाम हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस है.ट्रेन का नंबर 12810 है. हादसे की वजह से कुछ ट्रेनों को दूसरे रूट पर डायवर्ट भी किया गया है.

दक्षिण पूर्व रेलवे के प्रवक्ता ओमप्रकाश चरण ने कहा- इस दुर्घटनास्थल के सामने ही एक और मालगाड़ी पटरी से उतरी है लेकिन अभी ये पता नहीं चला है कि क्या दोनों हादसे साथ-साथ हुए.झारखंड के सरायकेला-खरसावां ज़िले में मंगलवार की सुबह मुंबई-हावड़ा मेल हादसे के बाद कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. वहीं कुछ ट्रेनों की आवाजाही फिलहाल रोक दी गई है.

हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस के कोच पटरी से उतरने के बाद बगल में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए.जिस ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे उसका नाम हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस है. ट्रेन का नंबर 12810 है.हादसे की वजह से कुछ ट्रेनों को दूसरे रूट से डायवर्ट भी किया गया है.

मदद के लिए हेल्पलाइन न0 जारी 

चक्रधरपुर.- 06587238072

टाटानगर – 06572290324

हावड़ा – 9433357920

राउरकेला– 06612501072, 06612500244

रांची – 0651-27-87115

एचडब्ल्यूएच हेल्प डेस्क – 033-26382217, 9433357920

एसएचएम हेल्प डेस्क– 6295531471, 7595074427

केजीपी हेल्प डेस्क-: 03222-293764

सीएसएमटी हेल्पलाइन ऑटो नं- 55993 पीएंडी टी 022-22694040

मुंबई – 022-22694040

नागपुर– 7757912790

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com