जुबिली न्यूज डेस्क
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को संसद में केंद्र सरकार को जमकर घेरा. राहुल गांधी ने बजट पर चर्चा के दौरान दलित, आदिवासियों और पिछड़ों के मुद्दे का जिक्र किया। राहुल ने कहा कि देश में तकरीबन 73 प्रतिशत, दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोग हैं। ये देश की मुख्य शक्ति है। उन्होंने यह कहा कि सच्चाई है कि इनको कहीं भी जगह नहीं मिल रही है, बिजनेस में जगह नहीं मिलती है, कॉरपोरेट में जगह नहीं मिलती है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ये शिव जी के फोटो से डरते हैं, इस फोटो से डरते हैं।
तब वित्त मंत्री ने पकड़ा माथा
राहुल गांधी ने बजट के दौरान हलवा सेरेमनी वाली फोटो दिखाई। इस पर लोकसभा स्पीकर ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह नियमों के खिलाफ है। राहुल गांधी ने कहा कि मैं फोटो दिखाना चाहता हूं, इसमें बजट का हलवा बंट रहा है, इसमें एक ओबीसी, आदिवासी, दलित अफसर नहीं दिख रहा है। देश का हलुवा खा रहे हो और बाकी लोगों को हलवा नहीं मिल रहा है। राहुल की इस बात पर केंद्रीय वित्त मंत्री ने माथा पकड़ लिया। 20 अफसरों ने बजट को तैयार किया, हमने पता लगाया। उनके नाम मेरे पास हैं। राहुल के इस भाषण पर खूब हंगामा हुआ।
ये भी पढ़ें-राहुल गांधी ने कहा बीजेपी ने देश की जनता को चक्रव्यूह में फंसाया
फोटो में तो आपने आने ही नहीं दिया
राहुल गांधी ने कहा कि देश का हलवा 20 लोगों ने बांटने का काम किया है 90 फीसदी लोगों में से सिर्फ दो है एक अल्पसंख्यक और एक ओबीसी और फोटो में तो आपने आने ही नहीं दिया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा, मैं चाहता था कि जाति जनगणना की बात उठे। 95 प्रतिशत ये चाहते हैं, दलित, आदिववासी, अल्पसंख्यक और गरीब सवर्ण चाहते हैं सभी चाहते हैं कि उनकी हिस्सेदारी कितनी है।