Thursday - 31 October 2024 - 6:25 PM

वीडियो : पेरिस ओलम्पिक के उद्घाटन समारोह से पहले ये क्या हो गया…

जुबिली स्पेशल डेस्क

पेरिस ओलंपिक की उद्घाटन समारोह में अब केवल कुछ ही घंटे बचे है लेकिन उससे पहले वहां से एक बड़ी खबर आ रही है। दरअसल फ्रांस के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क बाधित होने की खबर है। वहां की मीडिया ने इस बात की जानकारी देते हुए हुए बताया है कि रेलवे लाइन पर आगजनी की गई।

इसका नतीजा ये हुआ कि टांसपोर्ट सिस्टम पूरी तरह से ठप्प पड़ गया है। बता दें कि आज (26 जुलाई) से ही फ्रांस की राजधानी पेरिस में ओलंपिक की शुरुआत हो रही है।

फ्रांस की ट्रेन ऑपरेटर कंपनी एसएनसीएफ ने शुक्रवार (26 जुलाई) को पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी से पहले न्यूज एजेंसी को जानकारी देते हुए कहा कि फ्रांस की हाई-स्पीड रेल नेटवर्क पर आगजनी कर हमला किया गया। जिससे पूरी ट्रांसपोर्ट स‍िस्टम लचर पड़ गया।

इस दौरान तोड़फोड करने की कोश‍िश की गई जो टीजीवी। नेटवर्क (TurboTrain à Grande Vitesse) को पंगु बनाने के लिए बड़े पैमाने पर किया गया एक बड़ा हमला है। इस वजह से कई रूट को कैंस‍िल करना पड़ा।

रेल ऑपरेटर ने कहा, ‘एसएनसीएफ रात भर में एक साथ कई दुर्भावनापूर्ण कृत्यों का शिकार हुआ। इन हमलों से ट्रेन लाइन की अटलांटिक, उत्तरी और पूर्वी लाइनें प्रभावित हुईं। ‘

ऑपरेटर ने आगे कहा ट्रेन फैस‍िल‍िटी की सुविधाओं को नुकसान पहुंचाने के लिए आगजनी के हमले किए गए। बयान में कहा गया कि ट्रेनों को अलग-अलग ट्रैक पर भेजा जा रहा है, वहीं बड़ी संख्या में रद्द करना पड़ा है।

वहीं फ्रांस के परिवहन मंत्री पैट्रिस वेरग्रीट ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि वह ‘इन आपराधिक घटनाओं की कड़ी निंदा करते हैं, और एसएनसीएफ यातायात को बहाल करने के लिए काम कर रहा है।

 

हालांकि अभी तक इस घटना के बारे में ठोस जानकारी नहीं मिल रही है और कौन लोग है जिन्होंने इस तरह की घटना को अंजाम दिया है और इसके पीछे उनका क्या लक्ष्य था लेकिन ओलंपिक से पहले से ये घटना काफी परेशान कर सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com