जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बीजेपी दो खेमों में बंटती हुई नजर आ रही है। दरअसल यहां पर कुर्सी के लिए योगी और केशव प्रसाद मौर्य के बीच जोरदार टकराव देखने को मिल रहा है।
आलम तो ये हैं कि योगी को हटाने के लिए कई नेता पर्दे के पीछे से काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव में बीजेपी के फेल होने की वजह भी योगी को बताने की पूरी कोशिश की जा रही है। कहा तो ये भी जा रहा है कि आने वाले दिनों में बीजेपी का शीर्ष नेता कोई बड़ा फैसला भी ले सकती है।
इस बीच समाजावादी पार्टी बीजेपी को लेकर एक बड़ा दावा कर दिया है। इस दावे में कितना सच है ये तो आने वाले वक्त बतायेंगा।
सपा नेता आईपी सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- राजनैतिक हलकों में चर्चा है कि मनोज पांडेय की भाजपा से जो डील हुई उन्हें उप-मुख्यमंत्री बनाया जायेगा। ब्रजेश पाठक बसपा से भाजपा में 2017 में गये और मनोज पांडेय ने 2024 में सपा से दगा करके शामिल हुए हैं।
सपा नेता ने लिखा कि- ब्रजेश पाठक केशव गैंग के सदस्य के रूप में योगी जी को हटाने की मुहिम का हिस्सा हैं. जानकारी जो दिल्ली से आ रही है दोनों उप मुख्यमंत्री गुजरात और बिहार के तर्ज पर हटाये जा सकते हैं।
पाठक ने भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ0 दिनेश शर्मा को निबटा कर कुर्सी हासिल की अब मनोज पांडेय इन्हें निबटाने जा रहे हैं. ये रस्साकशी बीजेपी को पाताल में ले जायेगी।
हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव ने बीजेपी को गहरा जख्म दिया है। भले ही उसने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सरकार फिर से बना ली हो लेकिन उसका 400 प्लस का नारा पूरी तरह से फेल हो गया है और सिर्फ 240 सीट ही उसके खाते में गई।
इस वजह से अपने बल पर सरकार बनाना उसके बस में नहीं था। ये तो अच्छा रहा कि चुनाव से पहले नीतीश कुमार और नायडू एक साथ एनडीए में फिर से शामिल हो गए।
इसका नतीजा ये रहा कि एनडीए की सरकार फिर से बन गई लेकिन कुछ राज्यों में खासकर यूपी में उसका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने मिलकर बीजेपी को यहां पर काफी नीचे पहुंचा दिया है। योगी की रणनीति पूरी तरह से फेल हो गई।
जिस पार्टी ने यहां पर पिछले दो लोकसभा चुनाव में अपना दबदबा कायम करने वाली पार्टी ने सिर्फ इस बार 33 सीट ही जीत पाई। इस वजह से योगी पर अच्छा खासा दबाव देखने को मिल रहा है।