Tuesday - 29 October 2024 - 4:24 AM

सपा सांसद इकरा हसन ने हिंदू भक्तों के लिए संसद से की ये मांग, जानें

जुबिली न्यूज डेस्क

मानसून सत्र के चौथे दिन बजट पर चर्चा हो रही है. यूपी के कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन ने शपथ के बाद आज पहली बार सदन में बोलते हुए अपने लोकसभा क्षेत्र से जुड़ी अहम माग उठाई. इकरा ने लोकसभा अध्यक्ष का ध्यान शामली से प्रयागराज और शामली से वैष्णो देवी तक जाने के लिए लोगों को होने वाली परेशानियों की ओर खींचा.

दरअसल, इकरा हसन ने संसद में अपने पहले भाषण में अपने क्षेत्र को लेकर कुछ ऐसी मांग रखी, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा चौधरी को जब बोलने का मौका मिला तो उन्होंने सिर्फ अपने क्षेत्र की समस्याओं को ही उठाया.

इकरा हसन ने सबसे पहले कहा कि उनके क्षेत्र यानी कैराना में रेलवे मंत्रालय से संबंधित विभिन्न समस्याएं लंबे समय से लंबित हैं. इसको पूरा कराए जाना आम जनता की सुविधा के लिए बहुत आवश्यक है. सबसे पहले पानीपत, कैराना और मेरठ रेल मार्ग का सर्वे कई बार कराया जा चुका है, लेकिन अभी तक इस पर काम शुरू नहीं हुआ है. हरियाणा और उत्तर प्रदेश को सीधे जोड़ने के लिए यह काफी महत्वपूर्ण है.

इसके बाद इकरा चौधरी ने क्षेत्र और आम लोगों से जुड़ा एक और मुद्दा उठाया. इकरा ने आगे कहा कि हरियाणा और यूपी को जोड़ने के अलावा शामली से प्रयागराज तक, शामली से बैष्णो देवी तक नई ट्रेनों का चलाना बहुत जरूरी है. इसकी मांग लोग लंबे समय से कर रहे हैं. प्रयागराज में हाई कोर्ट के होने और वैष्णो देवी में हिंदुओं के अहम तीर्थ स्थल होने की वजह से यहां से सीधी कनेक्टिविटी बहुत जरूरी है.

ये भी पढ़ें-CBI मामले में CM केजरीवाल को झटका, बढ़ाई गई न्यायिक हिरासत

इकरा यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेल मार्ग पर स्थित जंधेरी फाटक व रामपुर फाटक पर रेलवे पुलों का निर्माण काफी समय से लटका है. इन दोनों का निर्माण कराए जाना बहुत जरूरी है. इसकी भी मांग लंबे समय से हो रही है.

पहले ही भाषण में दिखा दिए इरादे

इकरा हसन ने पहले ही भाषण में साफ कर दिया कि वे बड़े-बड़े मुद्दे नहीं बल्कि अपने क्षेत्र के लिए आवाज उठाने वाली हैं. चुनाव प्रचार में भी वो यही बातें कहती रही हैं कि जनता लोकल मुद्दों पर वोट कर रही है न कि राष्ट्रीय मुद्दों पर. वैसी ही झलक इकरा के एक्शन में दिखाई दे रही है. दिल्ली और फिर लंदन से पढ़ने वाली इकरा हसन ने अपने क्षेत्र के लिए आवाज उठाना शुरू कर दिया है. उनके इस पक्ष को देखते हुए उनके क्षेत्र के लोग खासा खुश नजर आ रहे हैं और एक्स पर उनके भाषण की प्रशंसा कर रहे हैं.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com