जुबिली न्यूज डेस्क
यूपी से एक बड़ी खबर सामने आई है. यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा आयोजित आरओ – एआरओ भर्ती परीक्षा पेपर लीक के मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्र की जमानत मंजूर हो गई है. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राजीव नयन मिश्र की जमानत मंजूर की है. आरओ एआरओ पेपर लीक मामले में प्रयागराज के सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर में जमानत मिली है.
बता दे कि राजीव नयन मिश्र को इससे पहले पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने के मामले में भी जमानत मिल चुकी है. आरओ एआरओ पेपर लीक मामले में कौशांबी में दर्ज एफआईआर में भी वह जमानत पा चुका है. हालांकि कौशांबी पुलिस ने राजीव नयन मिश्र और उसके गिरोह के 22 अन्य लोगों के खिलाफ कल ही गैंगस्टर का केस दर्ज किया है.
गैंगस्टर का केस दर्ज किए जाने की वजह से राजीव नयन मिश्र अभी जेल से बाहर नहीं आ सकेगा. इन दिनों राजीव नयन मिश्र यूपी की मेरठ जेल में बंद है. राजीव नयन का नाम यूपी में पुलिस भर्ती और आरओ एआरओ के अलावा भी पेपर लीक के कई अन्य मामलों में भी सामने आया था.
इसी साल 11 फरवरी को यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन ने कई शहरों में आरओ एआरओ की भर्ती परीक्षा आयोजित कराई थी. परीक्षा में पेपर लीक और गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद शासन ने परीक्षा को रद्द कर दिया था.
एसटीएफ मेरठ की यूनिट ने मास्टर माइंड राजीव ने मिश्रा को गिरफ्तार किया था. राजीव नयन मिश्रा प्रयागराज के मेजा के ग्राम अमोरा का रहने वाला है. जस्टिस संजय कुमार पचौरी की सिंगल बेंच ने जमानत मंजूर की.
क्या है मामला?
मास्टरमाइंड राजीव नयन मिश्रा और गिरोह के अन्य सदस्यों ने परीक्षा से पहले ही पेपर लीक करा कर लाखों रुपए में बेचा था. परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदेश के कई शहरों में हफ्तों उग्र आंदोलन हुआ था. करीब 20 दिन बाद सरकार ने परीक्षा को रद्द कर दिया था और इसे दोबारा कराए जाने का आदेश दिया था. पेपर लीक के मामले में अब तक 19 सदस्यों की गिरफ्तारी हो चुकी है. यह सभी यूपी की अलग-अलग जेल में बंद हैं.