- पांचवीं श्रीपाल सिंह स्मारक टी20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट
लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अखिलेश यादव (नाबाद 65) की अविजित पारी की सहायता से एनडीबीजी ने पांचवीं श्रीपाल सिंह स्मारक टी20 नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट में पैरामाउंट क्लब को 2 विकेट से पराजित किया।
पार्थ रिपब्लिक ग्राउंड पर पैरामाउंट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 105 रन का स्कोर बनाया। माधव ने 22, सिद्धार्थ आहूजा ने 20, दीपक त्रिपाठी ने 16 रन का योगदान किया।
एनडीबीजी से मनीष मिश्रा ने 3 जबकि आजाद प्रताप सिंह व अंकित शर्मा ने 2-2 विकेट चटकाए। जवाब में एनडीबीजी ने 19.5 ओवर में 8 विकेट पर 107 रन बनाकर मैच जीत लिया। टीम ने 12 रन के स्कोर पर शीर्ष दो विकेट लगातार गंवाए।
फिर मैदान पर उतरे अखिलेश यादव ने 55 गेंदों पर 7 चौके व 2 छक्के से नाबाद 66 रन की पारी खेलते हुए टीम को जीत की मंजिल तक पहुंचाया। वहीं अन्य बल्लेबाज कोई खास कमाल नहीं दिखा सके।