यूपी टी-20 क्रिकेट लीग में प्रतिभाग करने वाली कानपुर सुपर स्टार्स का आगरा और फिरोजाबाद जोन के खिलाड़ियों के लिए ट्रायल 22 व 23 जुलाई को कानपुर के कमला क्लब ग्राउंड में होगा।
इससे पूर्व कानपुर और जालौन जोन के लिए ट्रायल के लिए ट्रायल इसी मैदान पर रविवार 21 जुलाई से शुरू हुआ ओर 22 जुलाई को भी जारी रहेगा। दूसरी ओर पिछले साल यूपीटी20 के पहले सीजन के शानदार आयोजन के बाद इस साल बहुप्रतीक्षित दूसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार है। वहीं आगामी सत्र के लिए टीमों की तैयारियां जोरों पर है जिसके इस साल अगस्त में शुरू होने की उम्मीद है। इसके साथ नई प्रतिभाओं के प्रोत्साहन के लिए सभी छह फ्रेंचाइजी को जोन आवंटित किए गए हैं।
इसके तहत कानपुर टीम को कानपुर, जालौन, आगरा और फिरोजाबाद जोन आवंटित किया गया। अब कानपुर सुपरस्टार्स का ट्रायल 22-23 जुलाई को आगरा और फिरोजाबाद जोन के लिए होगा।
इस ट्रायल में वही खिलाड़ी भाग ले सकते हैं जिनकी आयु 17 वर्ष से अधिक है और जो यूपीसीए में पंजीकृत हैं। यह ट्रायल नि:शुल्क आयोजित होंगे जिसके लिए साथ में आवश्यक दस्तावेज लाने होंगे।
ये ट्रायल न केवल उभरते हुए खिलाड़ियों को अपने कौशल का प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि ऐसे टूर्नामेंटों, विशेष रूप से यूपीसीए द्वारा यूपीटी20 द्वारा प्रदान किए गए प्लेटफार्म पर प्रतिभा के प्रदर्शन के लिए मौका भी देते हैं।