जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया ऐलान कर दिया गया। टी-20 की कमान सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई जबकि गिल को उपकप्तान के तौर पर टीम में जगह दी गई है। हार्दिक पांडेया को अब बतौर ऑलराउंडर टीम में जगह दी गई है। वहीं रोहित शर्मा को वन डे की कमान सौंपी गई है। बता दें कि गौतम गंभीर को बतौर कोच पहला दौरा होगा।
भारतीय टी20 टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।
भारतीय वनडे टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।
भारत-श्रीलंका टी20-वनडे सीरीज का कार्यक्रम
- टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होगी
- पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी
- दूसरा टी20 28 जुलाई और तीसरा 30 जुलाई को होगा
- इसके बाद 3 मैचों की ही वनडे सीरीज भी होगी, जो 2 अगस्त से शुरू होगी
- सीरीज के अगले मैच 4 अगस्त और 7 अगस्त को होंगे
- पूरा दौरा सिर्फ 2 वेन्यू पर निपट जाएगा
- टी20 सीरीज के मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे
- वनडे सीरीज कोलंबो में आयोजित होगी