जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव में धमाल मचाने के बाद यूपी की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सपा और कांग्रेस मिलकर चुनाव लड़ने पर विचार कर रही हैं. बताया जा रहा है कि गठबंधन के तहत सपा को 7 जबकि कांग्रेस को 3 सीटें मिल सकती हैं.
कांग्रेस सूत्रों ने पुष्टि की है कि कांग्रेस और समाजवादी इस साल के अंत में गठबंधन करके यूपी चुनाव लड़ सकते हैं. दोनों पार्टी के शीर्ष नेता संसद सत्र के बाद मिलेंगे. जानकारी के अनुसार, कांग्रेस महाराष्ट्र और हरियाणा जैसे राज्यों में विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के लिए सीटें छोड़ने पर भी विचार कर सकती है.जिन 10 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने जा रहा है, उनमें से पांच पर पहले सपा, तीन पर भाजपा और एक-एक पर भाजपा के सहयोगी रालोद और निषाद पार्टी का कब्जा था.
इन 10 विधानसभा पर होना है चुनाव
उत्तर प्रदेश में इस बार उपचुनाव करहल, मिल्कीपुर, कटेहरी, कुंदरकी, गाजियाबाद, खैर, मीरापुर, फूलपुर, मंझवा और सीसामऊ में होना है. इसमें से 5 सीट सपा के पास हैं, जबकि RLD-निषाद पार्टी की एक-एक सीटें हैं. वहीं, बीजेपी की तीन सीटें हैं. लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन के बाद सपा काफी ज्यादा उत्साहित हैं. ऐसे में उन उपचुनावों को योगी आदित्यनाथ की अग्नि परीक्षा के रूप में देखा जा रहा है.