जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ हुई मुलाक़ात के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरने की कोशिश की है.
अखिलेश यादव ने लिखा बीजेपी में कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में उत्तर प्रदेश में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है.”अखिलेश के मुताबिक़, ”तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम बीजेपी दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है. इसीलिए बीजेपी अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धँसती जा रही है. जनता के बारे में सोचने वाला बीजेपी में कोई नहीं है.”
मौर्य और नड्डा की मुलाक़ात उस बयान के बाद हो रही है, जिसमें केशव प्रसाद ने रविवार को कहा था-संगठन, सरकार से बड़ा होता है. बुधवार को यही बयान मौर्य के दफ़्तर की ओर से एक बार फिर सोशल मीडिया पर साझा किया गया.ऑफिस ऑफ केशव प्रसाद मौर्य हैंडल से लिखा गया- ”संगठन सरकार से बड़ा है, कार्यकर्ताओं का दर्द मेरा दर्द है. संगठन से बड़ा कोई नहीं, कार्यकर्ता ही गौरव है…”
ये भी पढ़ें-सपा में कौन लेगा अखिलेश यादव की जगह? जानें किसका नाम सबसे आगे
लोकसभा चुनाव में यूपी के अंदर बीजेपी के पहले से ख़राब प्रदर्शन के बाद से सवाल उठ रहे हैं. कुछ लोग इसके लिए योगी आदित्यनाथ की तरफ इशारा करते हैं तो कुछ लोग राज्य में सीटों के बँटवारे को इसके लिए ज़िम्मेदार मानते हैं.