जुबिली न्यूज डेस्क
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार (16 जुलाई) को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में ‘पिछड़ा वर्ग सम्मान सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा की भूमि वीरों की भूमि है. यहां की माताओं ने अपने जवान बेटों को सेना में भेजा है. इस मौके पर अमित शाह ने कांग्रेस के साथ-साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब कह रहे थे कि हम (कांग्रेस) बीजेपी से उनकी सरकार का हिसाब मांग रहे हैं. हुड्डा साहब कान खोल कर सुन लें, मैं बनिया का बेटा हूं, पाई-पाई का हिसाब दे रहा हूं.
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से पिछड़ों की विरोधी रही है. कांग्रेस ने हमेशा से ओबीसी का विरोध किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकारों ने पिछड़े वर्ग के बहनों-भाइयों के कल्याण के लिए अभूतपूर्व काम किए हैं.
अब हर बच्चे को ओबीसी का फायदा मिलेगा
अमित शाह ने आगे कहा कि बीजेपी ने संपूर्ण हरियाणा का विकास किया है. हरियाणा के पिछड़ा वर्ग ने हमेशा बीजेपी को आशीर्वाद दिया है. अब बीजेपी का कर्तव्य बनता है कि जितना आपने किया है, उससे ज्यादा कार्य करके हम आपके पास आएं. कांग्रेस ने हरियाणा के विकास के लिए कुछ नहीं किया. नायब सिंह सैनी की कैबिनेट ने तीन निर्णय लिए हैं- क्रीमी लेयर की सीमा 6 लाख से बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दी गई है. इन 8 लाख में तनख्वाह और कृषि की आय भी नहीं गिनी जाएगी. गृह मंत्री ने कहा कि अब हर बच्चे को ओबीसी का फायदा मिलेगा.