Sunday - 27 October 2024 - 4:30 PM

मोहर्रम जुलूस के दौरान UP, बिहार, महाराष्ट्र में बवाल, CM योगी ने लिया एक्शन

जुबिली न्यूज डेस्क

मोहर्रम जुलूस के दौरान कई राज्यों से हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आई हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के अमेठी और बिहार के नवादा महाराष्ट्र के कोल्हापुर, से सामने आईं तस्वीरें देश के शांति वाले माहौल में खलल डाल रही हैं.

कोल्हापुर के विशालगढ़ में अतिक्रमण हटाए जाने के मुद्दे पर 14 जुलाई को दो समुदायों के बीच जमकर झड़प हुई. इस दौरान पथराव हुआ, तोड़फोड़ की गई और कई घरों को आग के हवाले कर दिया गया.

विशालगढ़ किले में हजरत मलिक रिहान की दहगाह के आसपास अतिक्रमण हटाने को लेकर ये बवाल हुआ था. विशालगढ़ किले में विवाद पिछले दो साल से जारी है. दरअसल, किले में हजरत मलिक रिहान की दरगाह है और हिंदू संगठनों ने कहा, ‘दरगाह के आसपास मुस्लिम समुदाय के लोग अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं.’ हालांकि, प्रशासन ने साल  2022 में  अतिक्रमण हटाने का आश्वासन दिया था. हिंदू संगठनों ने 14 जुलाई को दरगाह कूच की अपील थी जिसके बाद 14 जुलाई को दोनों समुदायों के लोगों में जमकर झड़प हुई.

अमेठी में भी बवाल

मोहर्रम के जुलूस के दौरान भड़काऊ नारे के कई वीडियो उत्तरप्रदेश के अमेठी से भी सामने आए जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इस संबंध में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. वहीं वीडियो में दिख रहे 6 युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस ने भी इस मामले में सख्ती से कार्रवाई की  बात कही है. अनूप कुमार सिंह SP,अमेठी ने ने कहा, ‘एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया है. वीडियो में दिख रहे लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है. उनके ऊपर कई धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं. वीडियो की जांच कराई जा रही है और जो भी वैधानिक आवश्यक कार्यवाही है वह की जाएगी.’

बिहार में बिगड़ा माहौल

माहौल बिगड़ने की खबरें बिहार के नवादा से भी सामने आई हैं जहां मोहर्रम जुलूस के दौरान एक युवक ने फिलिस्तीन का झंडा लहराया है जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है. इस घटना के बाद पुलिस एक्टिव हो गई है और कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है.

एक्शन मोड में योगी सरकार

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार (15 जुलाई, 2024) को पुलिस अधिकारियों संग बैठक की और पूरी मुस्तैदी बरतने का निर्देश दिया. CM योगी ने कहा, ‘अराजकता को बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जाएगा और प्रशासन व पुलिस अराजक तत्वों से पूरी सख्ती से निपटें.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com