जुबिली न्यूज डेस्क
बिग बॉस इस वक्त चर्चा में बना हुआ है. इस शो में रोज कुछ न कुछ देखने को मिल रहा है और कंटेस्टेंट एक-दूसरे को पछाड़ आगे निकलने की फिराक में कुछ भी कर रहे हैं. बहुत से लोगों को ये शो काफी बोरिंग लग रहा है तो वहीं कई लोगों को लड़ाई झगड़ा और बवाल पसंद आ रहा है. हाल ही में कुछ ऐसा हुआ है, जिसकी शायद किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी.
लवकेश के पीछे से गुजरा सांप
बिग बॉस ओटीटी 3 के घर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने नेटिजन्स को हैरान और घरवालों के लिए चिंता में डाल दिया है. वायरल क्लिप में घर के गार्डन एरिया में एक सांप देखा जा सकता है. वीडियो में लवकेश कटारिया को सजा के तौर पर हथकड़ी लगाई गई है, जब नेटिजन्स ने उनके पीछे एक सांप को रेंगते हुए देखा तो सभी चौंक गए. इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस ने मेकर्स को खरी-खोटी सुनानी शुरू कर दी है. साथ ही लवकेश कटारिया के समर्थन में बात करनी शुरू की.
मेकर्स पर भड़के यूजर्स
यूजर्स का कहना है कि बाग बॉस के घर में इतनी बड़ी लापरवाही कैसे हो सकती है. वह सांप लवकेश को काट भी सकता था. एक यूजर ने लिखा, ‘बिग बॉस के मेकर्स को शर्म आनी चाहिए’. वहीं दूसरे ने लिखा, ‘जियो सिनेमा और बिग बॉस वालों को लोगों की जिंदगी से खेलने पर शर्म आनी चाहिए. अब ये कह रहे हैं कि फेक वीडियो है’
For over 12 hours, #LuvKataria has been handcuffed to the wall. He looks in severe pain, with no hand movement possible. Stay strong, brother! 💪 #BiggBossOTT3 pic.twitter.com/QsOeuR0bNk
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) July 9, 2024
हालांकि इससे पहले बिग बॉस के घर में बंदर और कई तरह के पक्षियों को तो देखा गया है, लेकिन ये सांप पहली बार देखा गया है, जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं. बिग बॉस ओटीटी की लाइव फुटेज से घर का ये शॉकिंग वीडियो वायरल हो रहा है.