Monday - 28 October 2024 - 4:32 PM

स्मैश क्लब की जीत में संजीव सिंह ने दिखाया कमाल

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच संजीव सिंह (75) की आतिशी अर्धशतकीय पारी से स्मैश क्लब ने आठवीं नीलम टी 20 कॉरपोरेट क्रिकेट टूर्नामेंट में विंटेज वारियर्स को 5 विकेट से हराकर पूरे अंक जुटाए।

मात्र छाया ग्राउंड पर विंटेज वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 154 रन का स्कोर बनाया। प्रवीण प्रकाश ने 27 व सिद्धार्थ भूटानी ने 25 रन बनाकर पारी की शुरुआत की। अंकुर अग्रवाल ने 16, शांतनु शुक्ला व मोहित पाठक ने 19-19 रन का योगदान किया।


स्मैश क्लब से नितेंद्र ने 2 जबकि राजेश वर्मा व मनोज पाण्डेय ने 1-1 विकेट चटकाए। जवाब में स्मैश क्लब ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 18.5 ओवर में 5 विकेट पर 157 रन बनाकर मैच जीत लिया। सलामी बल्लेबाज मनोज पाण्डेय 2 रन ही बना सके।

हालांकि उनके जोड़ीदार संजीव सिंह ने 40 गेंदों पर 7 चौके व 5 छक्के से आतिशी 75 रन बनाकर टीम का स्कोर 100 रन के ऊपर पहुंचाया।
पीयूष ने 40 गेंदों पर 1 चौके व 3 छक्के से 39 रन, नरेंद्र जीत सिंह ने नाबाद 13 व अमित पुरी ने नाबाद 10 रन जोड़े। विंटेज वारियर्स से मोहित पाठक ने 4 विकेट चटकाए लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com