जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री केअर स्टार्मर को जीत की बधाई दी है और उम्मीद कि है कि दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंध मजबूत होने का सिलसिला जारी रहेगा।
राहुल गांधी ने पत्र के माध्यम से ये बधाई संदेश भेजा है। इसके साथ ही राहुल गांधी ने पूर्व पीएम सुनक को पत्र लिखकर उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि जीत और हार लोकतंत्र का हिस्सा हैं. इन दोनों को सहर्ष स्वीकार करना चाहिए।
वहीं ब्रिटेन के नये पीएम स्टार्मर को लिखे पत्र में राहुल गांधी ने कहा कि चुनाव में आपकी शानदार जीत पर बधाई देता हूं. यह जीत लेबर पार्टी और व्यक्तिगत रूप से आपके लिए बड़ी उपलब्धि है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लेबर पार्टी की जीत उस राजनीति की ताकत की निशानी है जो आम लोगों को सर्वोपरि रखती है। उन्होंने कहा कि वह द्विपक्षीय संबंधों के निरंतर मजबूत होने को लेकर आशान्वित हैं। इस दौरान उनसे मिलने की इच्छा भी जाहिर की है।
दूृसरी तरफ पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को लिखे पत्र में राहुल गांधी ने अपने पत्र में कहा कि जीत और हार लोकतंत्र की यात्रा के महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।
जनता की सेवा और आम लोगों के प्रति आपका समर्पण सराहनीय है। आपने प्रधानमंत्री रहते भारत और ब्रिटेन के संबंधों को मजबूत बनाने के लिए जो प्रयास किए, उसे मैं महत्वपूर्ण मानता हू। मुझे उम्मीद है कि आप अपने अनुभव से लोक सेवा का काम जारी रखेंगे।