Friday - 1 November 2024 - 2:19 PM

हाथरस हादसे के बाद अब सामने आया बाबा सूरजपाल, मीडिया के सामने रखा अपना पक्ष

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। हाथरस हादसे के बाद पहली बार बाबा सूरजपाल उर्फ भोले बाबा मीडिया के सामने आया है और इस पूरे घटनाक्रम पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

उसने कहा है कि इस घटना के बाद से वो दुखी है। उसने इस दौरान ये भी कहा है कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि हादसे के जिम्मेदार उपद्रवी छोड़े नहीं जाएंगे। भोले बाबा ने कहा कि प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें। इस दुख की घड़ी में लडऩे की शक्ति दें। न्यूज एजेंसी एएनआई से बाबा ने ये बातें कही है।

उसने इस बातचीत में हादसे पर कहा कि 2 जुलाई की घटना के बाद मैं बहुत दुखी हूं। भगवान हमें इस दर्द को सहने की शक्ति दे। कृपया सरकार और प्रशासन पर भरोसा रखें। बाबा सूरजपाल ने कहा कि मुझे विश्वास है कि जिसने भी अराजकता फैलाई है, उसे बख्शा नहीं जाएगा।

मैंने अपने वकील एपी सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से अनुरोध किया है कि वे शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहें और जीवन भर उनकी मदद करें।

बता दें कि हादसे के करीब 30 घंटे बाद बाबा का एक लिखित बयान सामने आया था। गुरुवार को जारी अपने लिखित संदेश में बाबा सूरजपाल कहा था कि कुछ अराजक तत्वों ने ये भगदड़ मचाई, जिसके कारण इतना बड़ा हादसा हुआ। बाबा ने आगे कहा कि मैंने अपने वकील एपी सिंह के माध्यम से समिति के सदस्यों से शोक संतप्त परिवारों और घायलों के साथ खड़े रहने और जीवन भर उनकी मदद करने का अनुरोध किया है।

 

हाथरस हादसे में 121 लोगों की मौत हुई है। हम 2 जुलाई को हुई घटना के बाद बहुत ही व्यथित हैं. प्रभु हमें और संगत को इस दुख की घड़ी से उबरने की शक्ति दें। सभी शासन एवं प्रशासन पर भरोसा बनाए रखें। हमें विश्वास है कि जो भी उपद्रवकारी हैं, वे बख्शे नहीं जाएंगे।

हमने अपने वकील डॉ एपी सिंह के माध्यम से कमेटी के महापुरुषों से ये प्रार्थना की है कि दिवंगत आत्माओं के परिजनों एवं घायलों के साथ जीवन पर्यंत तन-मन-धन से खड़े रहने का आग्रह किया है। बाबा ने आगे कहा, कि इसे सभी लोगों ने माना भी है। सभी इस जिम्मेदारी को निभा भी रहे हैं।

सभी महामंत का सहारा ना छोड़ें। वर्तमान समय में वही माध्यम हैं, जो सभी को सद्गति और सद्बुद्धि प्राप्त होने की इच्छा रखते हैं।

उनके सामने आकर बयान देने के बाद ये लग रहा है कि वो जल्द ही पुलिस के पास भी जा सकते हैं क्योंकि काफी समय से पुलिस उनकी तलाश में है और अभी तक उनका लोकेशन भी पुलिस को पता नहीं चल पा रहा है। अब जबकि वो मीडिया के सामने आकर बयान दे चुका है तो पुलिस जल्द उसको गिरफ्तार कर सकती है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com