जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। ब्रिटेन से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल वहां पर हुए चुनाव में लेबर पार्टी ने बाजी मार ली है और लेबर पार्टी के नेता कीर स्टार्मर के ब्रिटेन के नये प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं।
उन्हें बकिंघम पैलेस में किंग चार्ल्स तृतीय ने कीर स्टार्मर को पीएम पद की जिम्मेदारी ग्रहण करने के लिए बोला है। जिसके बाद उन्होंने किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात के बाद कीर स्टार्मर आधिकारिक तौर पर ब्रिटेन ने नये पीएम बन गए है। उन्होंने सुनक को पराजित किया है।
उनकी जीत पर भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने लिखा, ‘ब्रिटेन के आम चुनाव में उल्लेखनीय जीत के लिए कीर स्टार्मर को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
मैं सभी क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने, आपसी विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमारे सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग की आशा करता हूं।’
इसके अलावा पीएम मोदी ने ऋषि सुनक को धन्यवाद दिया है। उन्होंने कहा कि ‘ब्रिटेन में आपके सराहनीय नेतृत्व और अपने कार्यकाल के दौरान भारत-ब्रिटेन के बीच संबंधों को गहरा करने में आपके सक्रिय योगदान के लिए ऋषि सुनक को धन्यवाद। आपको और आपके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।’