जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। झारखंड से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। जानकारी मिल रही है वहां पर कुछ बड़ा होने वाला है। स्थानीय मीडिया के अनुसार हेमंत सोरेन फिर से सीएम बनाये जा सकते हैं या फिर उनकी पत्नी की ताजपोशी की जा सकती है।
कहा जा रहा है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल से बाहर आने के बाद फिर से सीएम बन सकते हैं। इसको लेकर हेमंत सोरेन ने बुधवार को इंडिया गठबंधन के सभी विधायकों की बैठक सीएम आवास पर बुलाई है।
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बैठक के चलते आज के अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए है। आपको थोड़ा पीछे ले जाये तो छह महीने पहले ऐसी एक बैठक हेमंत सोरेन ने बुलायी थी और इस्तीफा देते हुए चंपई सोरेन को सत्ता सौंपकर जेल चले गए थे लेकिन अब वो बाहर आ गए है और कहा जा रहा है कि वो फिर से सीएम बनाये जा सकते हैं। इंडिया गठबंधन के विधायकों की बैठक में हेमंत को सत्ता की कमान फिर से सौंपने का फैसला होगा?
मीडिया रिपोट्र्स से पता चला है कि इंडिया गठबंधन के विधायकों को बैठक के लिए हेमंत सोरेन ने खुद ही सबसे बातचीत की और फिर इसके बाद इस बैठक का आयोजन किया गया है।
इतना ही नहीं हेमंत सोरेन ने आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं से इस मामले पर बातचीत की है और फिर बैठक बुलाई है। माना जा रहा है कि विधान सभा चुनाव को लेकर भी मंथन किया जा सकता है। सीएम का चेहरा कौन होगा इसको लेकर भी चर्चा हो सकती है। सीएम बदलने के अटकले तेज है।
मौजूदा सीएम ने अपने सारे कार्यक्रम रद्द कर दिए है, उससे भी अटकले लग रही है कि उनकी कुर्सी जाने वाली है और हेमंत सोरेन फिर से सत्ता आपने हाथों में ले सकते हैं। इसको लेकर अंदर-अंदर तैयारी शुरू हो गई है। हालांकि कांग्रेस इस बारे में अभी खुलकर कुछ भी कहने से बच रही हो लेकिन कयासों का दौर जारी है।