जुबिली न्यूज डेस्क
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट में यह स्वीकार किया गया कि पीसीएस जे 2022 मुख्य परीक्षा रिजल्ट में धांधली हुई थी. आयोग ने कोर्ट में यह भी माना कि 50 अभ्यर्थियों की काॅपियां बदली गई थी. आइए जानते हैं कि मुख्य परीक्षा का आयोजन कब किया गया था और कितने अभ्यर्थी एग्जाम में शामिल हुए थे.
आयोग की ओर से यूपी पीसीएस-जे 2022 का फाइनल रिजल्ट 30 अगस्त 2023 को घोषित किया गया था. फाइनल नतीजों में कानपुर की निशि गुप्ता ने पहला और प्रयागराज के शिशिर यादव ने दूसरा स्थान हासिल किया था. कुल 303 पदों पर भर्तियों के लिए इंटरव्यू का आयोजन 16 से 28 को किया गया था.
कब हुई थी परीक्षा?
यूपी पीसीएस-जे 2022 प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 12 फरवरी 2023 को किया गया था. एग्जाम में शामिल 50,837 अभ्यर्थियों में से प्रारंभिक परीक्षा में कुल 3145 सफल घोषित किए गए थे. मुख्य परीक्षा का आयोजन 23,24 और 25 मई को किया गया था. मेन्स एग्जाम का आयोजन प्रयागराज और लखनऊ में निर्धारित केंद्रों पर दो शिफ्ट में किया गया था. पहली पाली में परीक्षा सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक हुई थी. एग्जाम में कुल 3019 अभ्यर्थी शामिल हुए थे.
कब घोषित हुआ था मेन्स का रिजल्ट?
मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 1 अगस्त को घोषित किया गया था और कुल 945 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे. मेन्स एग्जाम में सफल कैंडिडेट्स के लिए इंटरव्यू का आयोजन 16 से 28 अगस्त 2023 तक किया गया था. फाइनल रिजल्ट 30 अगस्त 2023 को जारी किया गया था. कुल सफल 303 अभ्यर्थियों में से 303 165 लड़कियां शामिल थी.
ये भी पढ़ें-UP में BJP की हार के 12 कारण क्या हैं?
अभ्यर्थी श्रवण पांडेय ने दायर किया था याचिका
इलाहाबाद हाईकोर्ट में अभ्यर्थी श्रवण पांडेय याचिका दायर कर आरोप लगाया था कि उनकी अंग्रेजी विषय की उत्तर पुस्तिका बदली गई है, जिसकी वजह से वह मेन्स एग्जाम में फेल हो गए. कोर्ट में आयोग ने हलफनामा देकर स्वीकार किया कि 50 अभ्यर्थियों की काॅपियों की अदला बदली हुई, जिस कारण रिजल्ट में गड़बड़ी हुई. आयोग ने इन 50 अभ्यर्थियों के रिजल्ट 3 अगस्त तक घोषित करने को कहा है.