Friday - 1 November 2024 - 5:17 PM

दिल दहला देने वाला Video : शादी का जश्न और पिकनिक का शौक लेकिन क्या पता था मौत दे रही थे दस्तक ?

जुबिली स्पेशल डेस्क

कहा जाता है जीवन और मृत्यु ऊपर वाले के हाथ में होती है। जब भी किसी का बुलावा आएगा उसे मौत का स्वाद चखना होता है। जो लोग इस दुनिया में आते हैं उसे एक दिन उसे इस दुनिया से जाना जाता है।

मौत कब किस रूप में आ जाये ये किसी को पता नहीं होता है। कभी-कभी हम खुश मनाने में इतना ज्यादा खो जाते हैं कि अगले ही पल वो खुशी मातम बदल जाती है।

कुछ इसी तरह का मामला महाराष्ट्र के लोनावाला में भुशी बांध के पास वाटरफॉल के बाद तब देखने को मिला जब तीन लोग तीन लोग अचानक बाढ़ आने से बह गए जबकि 4 और 9 साल के दो बच्चे अभी भी लापता हैं। उन्हें ढूंढने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है  जिस परिवार के साथ यह हादसा हुआ वो वहां पिकनिक मनाने पहुंचा था। सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है।

जिसने भी इस वीडियो को देखा है वो सदमे में आ गया है और ये घटना पूरी तरह से दिल दहला देने वाली है। वीडियो में देख सकते है कि भारी बारिश के कारण पानी के तेज बहाव में लोगों का पूरा समूह बह गया।

इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई लोग झरने में बह गए। पुलिस का बयान सामने आया है और बताया कि पुणे के हडपसर क्षेत्र के सैय्यद नगर के रहने वाले एक ही परिवार के 16-17 लोग पिकनिक मनाने लोनावाला पहुंचे थे।

एक निजी बस किराए पर लेकर यह परिवार झरने के किनारे पहुंचा था।लोनावला पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सुहास जगताप ने बताया कि दोपहर करीब 12.30 बजे अचानक आई बाढ़ में परिवार के करीब 10 लोग बह गए। जबकि उनमें से कुछ जान बचाने में सफल रहे, एक लडक़ी को वहां मौजूद अन्य लोगों ने किसी तरह बचा लिया।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com