Tuesday - 29 October 2024 - 1:41 PM

जीत के फौरन बाद विराट ने कर दिया संन्यास का ऐलान

जुबिली स्पेशल डेस्क

पूरे टूर्नामेंट में विराट कोहली का बल्ला खामोशी की चादर ओढ़ा हुआ था लेकिन खिताबी जंग में उनके बल्ले से रन निकले तो भारत ने 17 साल टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया और भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद विराट कोहली ने टी-20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने मैच खत्म होने के बाद संन्यास का ऐलान किया।

Virat Kohli, who announced his retirement from T20I cricket, picked up the Player-of-the-Tournament award•Jun 29, 2024•ICC/Getty Images

मैच के बाद इंटरव्यू में विराट कोहली ने कहा, “यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप था. हम यही सब हासिल करना चाहते थे। एक दिन आप सोचते हैं आपसे रन नहीं बन रहे और तभी यह हो जाता है। भगवान जो करता है अच्छा करता है। यह मेरा लिए ‘अभी नहीं तो कभी नहीं’ वाली स्थिति थी। यह मेरा भारत के लिए आखिरी टी20 मैच था। हम इस वर्ल्ड कप को उठाना चाहते थे। हम अगर हार भी जाते तो भी मैं अपने संन्यास का एलान करने वाला था। “

विराट कोहली ने अपनी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, “रोहित शर्मा ने 9 टी20 वर्ल्ड कप खेले हैं और ये मेरा छठा वर्ल्ड कप था।

स्क्वाड में रोहित वह व्यक्ति हैं जो इस जीत के सबसे ज्यादा हकदार हैं। मैं बहुत खुश हूं कि हम जीत दर्ज कर पाए और इतनी बड़ी जीत के बाद भावनाओं को शब्दों में बयां करना बहुत मुश्किल है। पिछले कुछ मैचों में मेरा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ था, लेकिन मैं क्रीज़ पर जाकर अच्छा महसूस नहीं कर पा रहा था।विराट कोहली ने 59 गेंद में 76 रन की पारी खेली।शिवम दुबे ने भी 16 गेंद में 27 रन की पारी खेलकर भारत को 176 रन तक पहुंचने में मदद की।

पूरे टूर्नामेंट विराट रनों के लिए तरस रहे थे लेकिन फाइनल में वो एक अलग लय में नजर आये। शुरुआती ओवर में अपने बल्ले से रन निकालने लगे थे लेकिन जब विकेट गिर रहा था तब वो एक छोर को संभाले रखा।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com