जुबिली न्यूज डेस्क
बनारस से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बीजेपी पार्षद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बिंदु माधव वॉर्ड की बीजेपी पार्षद कनकलता मिश्रा पर अर्चना नाम की महिला ने आरोप लगाया है कि वह अपने पति नलिन नयन मिश्र जमीन पर कब्जा कर सीवर लाइन बिछवाना चाहते हैं। यह जमीन एक एनआरआई कपल की है। महिला ने इस जमीन का केयरटेकर होने का दावा किया है। आरोप है कि विरोध करने पर बीजेपी पार्षद ने उनके साथ मारपीट की।
दूसरी ओर, बीजेपी पार्षद का आरोप है कि पहले अर्चना ने उन पर हाथ छोड़ा था। षडयंत्र के तहत मारपीट का वीडियो बनाया गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मारपीट के दौरान पार्षद कनकलता मिश्रा जमीन पर गिर जाती हैं। वह सामने वाली महिला पर लगातार थप्पड़ बरसाती दिखती हैं और महिला अपने बचाव में पीछे हट रही है।
आदित्यनाथ सरकार में बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं की गुंडई से प्रदेश की जनता में खौफ!
वाराणसी में बीजेपी पार्षद कनक लता मिश्रा दुर्गाघाट में विकास कार्य देखने गई थी। वहां एक मकान की दीवार को गिराने का आदेश देती है पीड़ित केयरटेकर महिला ने जब इसका विरोध किया तो पार्षद महोदया ने… pic.twitter.com/okUfCisDCa
— UP Congress (@INCUttarPradesh) June 27, 2024
पहले महिला ने मुझ पर हाथ उठाया
बीजेपी पार्षद का आरोप है कि पहले अर्चना ने उसके ऊपर हाथ उठाया था पर उसकी बहन ने वीडियो के इस हिस्से को नहीं वायरल किया। जब उन्होंने जवाब में थप्पड़ मारा तो उसने वीडियो बना लिया। गौरतलब है कि ब्रह्माचारिणी मंदिर के पास कई दिनों से सीवर की समस्या है। दुर्गा घाट के पास शाही नाला है जो अक्सर जाम रहता है। नगर आयुक्त इसका निरीक्षण करने गए थे। उनके वापस लौटने के बाद बीजेपी पार्षद कर्मचारियों के साथ सफाई अभियान में जुट गईं। इसी दौरान महिला के साथ उनकी मारपीट हो गई। जिसके बाद से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.