Monday - 28 October 2024 - 4:51 PM

Bigg Boss OTT 3: श‍िवानी कुमारी या नीरज गोयत में से एक का सफर 5 दिन में ही हो जाएगा खत्‍म

जुबिली न्यूज डेस्क 

टीवी का सबसे बड़ी रियालिटी शो बिग बॉस अपने विवादो के लिए जाना जाता है। वहीं बिग वॉस ने अपना खेल शुरु कर दिया है।  ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ में पहला नॉमिनेशन टास्क हुआ। इसमें सभी को लिविंग एरिया में बुलाया गया और दो-दो नाम देने को कहा गया। हालांकि ये सार्वजनिक नहीं था। अब इस दौरान दो लोग नॉमिनेट हो गए। एक नीरज गोयत, जो बॉक्सर हैं और दूसरी शिवानी कुमारी, जो एक व्लॉगर हैं। अब खबर आ रही है कि मिड वीक एविक्शन होगा। ये भी बताया जा रहा है कि पहला एलिमिनेशन घरवाले ही मिलकर डिसाइड करेंगे।

दरअसल, Bigg Boss OTT 3 में सभी ने दो-दो कंटेस्टेंट्स को नॉमिनेट किया। लेकिन बेघर होने के लिए उन्हीं दो को सेलेक्ट किया गया, जिनका नाम जनता की एजेंट ने दिया था। यानी सना सुल्तान ने जिन दो को नॉमिनेट किया था, उन्हें ही इस हफ्ते बेघर करने के लिए चुना गया। इससे नीरज को उतना फर्क नहीं पड़ा क्योंकि वह शुरू से ही समझदारी वाली बातें कर रहे हैं और जनता का दिल जीत रहे हैं। इस नॉमिनेशन से शिवानी बौखला गई हैं।

नॉमिनेट होने के बाद बदला शिवानी का रूप

बीता एपिसोड आपने देखा हो तो ये पता होगा कि कैसे दीपक चौरसिया और अरमान मलिक की लड़ाई हुई थी। इस दौरान शिवानी बेवजह दूसरे के फटे में टांग अड़ाती दिखाई दी थीं। उन्होंने दीपक चौरसिया का साथ दिया था। और चीखम-चिल्ली करने लगी थीं। जिसे देख लोगों ने यही कहा था कि नॉमिनेट हुई है, इसलिए दिखने के लिए ऐसा कर रही है।

ये भी पढ़ें-ओवैसी ने लोकसभा में बोला- जय फिलिस्तीन, प्रोटेम स्पीकर ने ले लिया ये एक्शन

कौन होगा इस हफ्ते एविक्ट?

अब सवाल ये है कि मिड वीक एविक्शन अगर पहले ही हफ्ते में हुआ तो कौन जाएगा। देखिए घर में 16 लोग हैं। और सवा महीने यानी 45 दिन ये शो चलता है। इन 45 दिन में 6 वीकेंड आएंगे और अगर हर हफ्ते ये 1-1 लोगों को निकालेंगे तो फिनाले में 10 लोग पहुंचेंगे। इसलिए मेकर्स मिड वीक या फिर डबल एविक्शन का सहारा लेंगे। और रही बात जाने की तो शिवानी के चांसेज ज्यादा हैं क्योंकि वह उस तरह से अपना एफर्ट नहीं डाल रही हैं। जैसे नीरज करते दिख रहे हैं। उनकी सोशल मीडिया पर तारीफ भी हो रही है तो जनता का प्यार मिल रहा है। बाकी देखना होगा कि कौन जाता है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com