Wednesday - 30 October 2024 - 11:16 AM

योगी कैबिनेट की बैठक में 43 प्रस्तावों पर लगी मुहर

जुबिली न्यूज डेस्क

उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज यानी मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित लोकभवन में कैबिनेट की अहम बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के कुल 44 प्रस्ताव रखे गए, जिनमें से 43 प्रस्तावों पर मुहर लगी। बैठक के बाद कैबिनेट मीटिंग के बारे में जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि 3 शहरों की सीमा में विस्तार के प्रस्ताव पर मुहर लगी है। इसके अलावा कई अन्य प्रस्तावों पर भी मुहर लगी।

पर्यटन विभाग के 7 प्रस्ताव पर मुहर

कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि पर्यटन विभाग के 7 प्रस्तावों पर मुहर लगी। अयोध्या में टाटा समूह CSR फंड से करीब 750 करोड़ की लागत से मंदिर संग्रहालय का निर्माण किया जाएगा। पर्यटन विभाग 90 वर्ष के लिए लीज पर मुफ्त में ज़मीन देगा। शाकुंभरी देवी मंदिर के विकास के लिए पर्यटन विभाग को ग्राम समाज की जमीन मिलेगी। राही पर्यटक गृह अमेठी, खुर्जा, देवा शरीफ, हरगांव को पीपीपी मोड पर सरकार देगी। राही पर्यटक आवास शामली, हरगांव, सोरों, पटना पक्षी विहार एटा को भी पीपीपी मोड पर सरकार देगी।

ये भी पढ़ें-मोदी सरकार ने आपातकाल की बरसी पर लिया संविधान रक्षा का संकल्प

3 बड़े शहरों के सीमा विस्तार पर कैबिनेट की मुहर

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि लखनऊ, प्रयागराज, कपिलवस्तु में PPP मोड पर हेलीपोर्ट बनेगा। रमाबाई अंबेडकर मैदान के सामने हेलीपोर्ट बनेगा।PPP मोड पर पर्यटन इकाई के तौर पर हेरिटेज बिल्डिंग विकसित की जाएगी। कोठी रौशन उद्दौला, बरसाना, शुक्ला तालाब को भी विकसित कीया जाएगा। इसके अलावा पर्यटन क्षेत्र के विकास के लिये मुख्यमंत्री फेलोशिप योजना शुरू करने के प्रस्ताव पर मुहर लगी है।

 

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com