जुबिली स्पेशल डेस्क
ऑस्ट्रेलिया को हराने वाली अफगानिस्तान की टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 स्टेज के आखिरी मुकाबले में बांग्लादेश को बेहद रोमांचक मुकाबले में आठ रन से पराजित सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही अफगानिस्तान की टीम ने नया इतिहास रच दिया है।
बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया की टीम विश्व कप से बाहर हो गई और भारत और अफगानिस्तान की टीम सेमीफानल में पहुंच गई है। अफगानित्स्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 115 रन का मामूली स्कोर बनाया। जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 105 रन के स्कोर पर सिमट गई।
इसके साथ ही अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में प्रवेश कर नया इतिहास बना डाला। अफगानिस्तान की टीम की तरफ से नवीदुल हक और राशिद खान ने क्रमश: चार-चार विकेट चटकाये।