जुबिली स्पेशल डेस्क
देश की 18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज से शुरू हो रहा है। हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में एनडीए ने जीत दर्ज की है और तीसरी बार मोदी सरकार बनी है।
प्रधानमंत्री मोदी ने संसद सत्र शुरू होने से पहले कहा कि हम हमेशा सभी को साथ लेकर चलने, देश की सेवा करने के लिए आम सहमति बनाने, लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेंगे। पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को उम्मीद है कि विपक्ष लोकतंत्र की गरिमा को बनाकर रखेगा।
पीएम मोदी ने कहा कि 25 जून को भारत के लोकतंत्र पर काला धब्बा लगा था. आपातकाल को 50 साल हो रहे हैं. देश को जेल खाना बना दिया गया था। भारत में फिर कभी कोई ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेगा।
18वीं लोकसभा के पहले संसद सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज वैभव का दिन है। आजादी के बाद पहली बार नई संसद में शपथ समारोह हो रहा है। इससे पहले ये प्रक्रिया पुराने सदन में हुई करती थी. मैं सभी नवनिर्वाचित सांसदों का स्वागत करता हूं. विकसित भारत के 2047 तक के लक्ष्य को लेकर संसद का सत्र शुरू हो रहा है।
सूत्रों के मुताबिक INDIA ब्लॉक के सांसद आज करीब 10.30 बजे एकता के प्रतीक के रूप में – एक साथ लोकसभा में एंट्री करेंगे। सभी सांसद उस स्थान पर एकत्रित होंगे, जहां पहले महात्मा गांधी की प्रतिमा रखी हुई थी।
बता दें कि मोदी सरकार तीसरी बार बनी है और मोदी लगातार तीसरी बार पीएम बने है। उन्होंने नेहरू के रिकॉर्ड की बराबरी कर डाली है। हालांकि बीजेपी को बहुमत नहीं मिला और 240 सीट ही जीती है। ऐसे में उसे सहयोगियों के सहारे सरकार बनाने पर मजबूर होना पड़ा। नीतीश कुमार और नायडू की पार्टी के समर्थन मिलने से उनकी सरकार मजबूत है। ये सत्र दस दिनों का होगा और तीन जुलाई तक चलेगा जबकि कुल आठ बैठकें आयोजित की जायेगी।