जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) काफी उटा-पटक का दौर देखने को मिल रहा है। पार्टी को फिर से खड़ा करने के लिए बड़े बदलाव करने की तैयारी चल रही है। इसी के तहत यूपी की राजधानी लखनऊ में बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बैठक हो रही है। माना जा रहा है कि इस बैठक के माध्यम से बसपा हार की समीक्षा कर रही है।
इस बैठक में मायावती के भतीजे आकाश आनंद भी शामिल हुए हैं। ऐसे में कहा जा रहा है कि एक बार फिर आकाश आनंद बसपा में अहम भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। मायावती और उनके भतीजे मिलकर पार्टी को फिर से मजबूत करने की जिम्मेदारी है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को देखेंगे तो आप भी कहेंग वाह क्या बात है।
बैठक की शुरुआत में ही उन्होंने आकाश आनंद के माथे पर हाथ रख कर उन्हें आशीर्वाद दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के सामने आने के बाद कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ महीनों में उन्हें पार्टी में फिर से कोई बड़ा पद दिया जा सकता है।
#WATCH | Former Uttar Pradesh CM and BSP chief Mayawati holds a meeting with party workers in Lucknow. pic.twitter.com/b5bBrDlesv
— ANI (@ANI) June 23, 2024