जुबिली न्यूज डेस्क
21 जून यानी शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया. इस मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर के डल झील के किनारे स्थित शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ़्रेंस सेंटर में योग किया.
इस दौरान उन्होंने दुनिया के अलग-अलग हिस्से में योग कर रहे लोगों को कश्मीर से योग दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा पूरी दुनिया में योग करने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. दुनिया के बड़े नेता जब भी मुझसे मिलते हैं, योग की चर्चा ज़रूर करते हैं. योग अब सीमित दायरे से बाहर निकल रहा है. दुनिया योग को नई इकॉनमी के तौर पर देख रही है. भारत में योग टूरिज्म का एक नया ट्रेंड देखने को मिल रहा है.”
उन्होंने कहा योग केवल एक विद्या नहीं विज्ञान है. आज सूचना क्रांति के इस दौर में सभी ओर सूचना संसाधनों की बाढ़ हैं. ऐसे में मानव मस्तिष्क के लिए एक विषय पर फोकस कर पाना बड़ी चुतौती है. इसका भी निदान हमें योग से मिलता है. दुनिया योग को वैश्विक भलाई के लिए एक शक्तिशाली एजेंट के तौर पर देख रही है.प्रधानमंत्री मोदी के दौरे को देखते हुए कश्मीर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
पीएम मोदी जिस वक्त योग कर रहे थे, उस समय हल्की बारिश हो रही थी. इस वजह से उनके सेंटर के भीतर ही योग करने का कार्यक्रम था. योग खत्म करने के बाद वह बाहर आए उन्होंने डल झील के किनारे योग करने वाले लोगों मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने उनके साथ सेल्फी भी ली. आखिर में पीएम मोदी ने योग के फायदे बताते हुए यहां आए लोगों को संबोधित किए. ऐसे में आइए पीएम मोदी के योग से पहले और बाद में दिए गए संबोधन की बड़ी बातें जानते हैं.
योग करने के बाद पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब योग स्वाभाविक रूप से जीवन का हिस्सा बन जाता है, तो इसका हर पल लाभ होता है. उन्होंने कहा कि युग के लिए योग है. योग से ही समाज का निर्माण होगा. योग आगे जा रहा है और लोगों को इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए.
पीएम मोदी ने योग का महत्व बताते हुए कहा कि जिस तरह से टूथब्रश करना और बाल संवारना जीवन का हिस्सा बन जाता है. ठीक वैसे ही जब योग जीवन से जुड़ता है तो उसका हर पल फायदा मिलता है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी काम को करते समय 10 जगह पर हमारा ध्यान भटकता है तो उसकी वजह से हमें थकान होती है. अपने आपको ट्रेंड करने के लिए योग जीवन का एक हिस्सा है. अगर आप योग को अपने जीवन से जोड़ेंग तो मैं पक्के तौर पर मानता हूं कि इससे आपको फायदा होगा.