जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ फिर से अपने कामों सख्त हो गए है. योगी सरकार अपने चुनावी वादों को पूरा करने के लिए पूरी कोशिश में लगी हुई है. इसी क्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ लखनऊ में बैठक की. इस बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कुछ अहम दिशा निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि हर परिवार के पास फैमिली आईडी हो, जो परिवार की हर जरूरत पूरा करने का माध्यम बनेगी. फैमिली आईडी से हर वंचित और गरीब को योजनाओं का सीधा लाभ पहुंचाने की कोशिश सरकार कर रही है. ईज ऑफ लिविंग और गुड गवर्नेंस के आधार पर सरकार बनेगी. मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान फैमिली आईडी योजना की प्रगति की समीक्षा की.
उन्होंने कहा कि सभी लाभार्थीपरक योजनाओं और सेवाओं के ऑनलाइन आवेदन में आधार आवेदन के साथ आधार अधिप्रमाणन अनिवार्य होगा. उच्च शिक्षण संस्थानों में नए प्रवेश के समय आधार ऑथेंटिकेशन कराएं और फिर फैमिली आईडी से जोड़ें. मुख्यमंत्री ने अपने निर्देश में कहा कि जाति और आय प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया का सरलीकरण करें.
सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ किया
इससे पहले मुख्यमंत्री योगी ने गुरुवार को अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ किया. इस दौरान सीएम ने प्रत्येक पीड़ितों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समय सीमा के अंदर समाधान के निर्देश दिए. उन्होंने गुरुवार सुबह अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ में पहुंचे प्रत्येक पीड़ितों से मुलाकात की.
सीएम ने उनकी समस्याओं को सुना, फिर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पीड़ितों को समय सीमा के अंदर न्याय मिले. किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जनता दर्शन में पुलिस की प्रताड़ना से संबंधित शिकायत को मुख्यमंत्री ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने कहा कि पीड़ितों के प्रति पुलिस संवेदनशील रहे और स्थानीय स्तर पर ही सुनवाई सुनिश्चित होती रहे.