जुबिली न्यूज डेस्क
एक तरफ नीट का रिजल्ट रद्द करने और दोबारा पेपर कराने की मांग को लेकर आंदोलन जोर पकड़ रहा है तो दूसरी तरफ पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड अमित आनंद ने कई बड़े खुलासे किए हैं. उसने कबूल किया है कि परीक्षा से एक दिन पहले पेपर लीक हुआ था.
अमित आनंद ने कबूल किया है कि मैं पहले भी पेपर लीक कराता रहा हूं. मैं किसी निजी काम से सिकंदर से मिलने के लिए गया था. उसी की निशानदेही पर मैं पकडा गया हूं. मेरे साथ नीतीश कुमार भी मिलने गया था. मैंने उससे कहा कि मैं प्रतियोगी परीक्षाएं लीक कराता हूं. इस पर सिकंदर ने कहा कि मेरे पास नीट एग्जाम के 3-4 अभ्यर्थी हैं. सिकंदर की बात सुनने के बाद उसने पेपर लीक कराया.
अमित ने बताया कैसे किया
कबूलनामे में अमित ने कहा है मैं किसी बिना दबाव या डर के अपना बयान दे रहा हूं. मेरी दोस्ती सिकंदर से हुई थी, जो दानापुर नगर निगम कार्यालय में जूनियर इंजीनियर है. मैं अपने एक निजी काम से उससे मिलने गया था.
सिकंदर से मुलाकात के दौरान मेरे साथ नीतीश कुमार भी था. बातचीत के सिलसिले में मैंने सिकंदर से कहा था कि मैं किसी भी प्रतियोगी परीक्षा का पेपर लीक कराकर अभ्यर्थियों को पास कराता हूं. सिकंदर ने इसपर मुझसे कहा कि मेरे पास 4-5 अभ्यर्थी हैं, जो नीट परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें पास करवा दीजिए.”
अमित ने आगे बताया, “बच्चों को पास करने के बदले में मैंने बताया कि 30-32 लाख रुपये लगेंगे. इस पर सिकंदर तैयार हो गया और कहा कि वह 4 अभ्यार्थी की हमें देगा. इसी बीच नीट परीक्षा की तारीख आ गई.
सिकंदर ने पूछा लड़कों को कब लाना है. मैंने कहा की पांच मई को परीक्षा है. चार मई की रात को अभ्यर्थियों को लेकर आना. चार मई की रात में नीट परीक्षा का क्वेश्चन पेपर लीक करवाकर सभी अभ्यर्थियों को उत्तर के साथ पढ़ाया-रटवाया जा रहा था.
अमित आनंद ने माना है कि वह पहले भी भर्ती पेपर और एग्जाम पेपर लीक कराता रहा है. उसके फ्लैट पर लोग पेपर लेने आते हैं. दानापुर नगर निगम कार्यालय के जूनियर इंजीनियर सिकंदर प्रसाद यादवेंदु दोस्त है और उसे उसके भतीजे के लिए पेपर दिलाया था. अमित के इस खुलासे के बाद ही पुलिस ने सिंकदर और उसके भतीजे अनुराग को थाने बुलाकर पूछताछ की.