लखनऊ। उत्तर प्रदेश खेल विभाग की ओर से ज्येष्ठ माह के चौथे बड़े मंगल पर उत्तर प्रदेश खेल निदेशालय के मुख्य गेट पर आयोजित विशाल भंडारे पर बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में भक्तजनों ने प्रसाद ग्रहण किया।
भंडारे की शुरुआत पूजा अर्चना के बाद हुई जिसमें खेल निदेशक डा.आरपी सिंह व उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनंदेश्वर पाण्डेय ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किए।
इस अवसर पर उपनिदेशक खेल मुद्रिका पाठक, उप निदेशक (प्रशासन) शैलेंद्र मिश्रा, लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी सहित बड़ी संख्या में खेल विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रसाद वितरण में सहयोग प्रदान किया।