जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। राहुल गांधी कौन सी सीट छोड़ेंगे, इसको लेकर बीते कुछ दिनों से कयासों का दौर चल रहा है लेकिन सोमवार को इससे पर्दा उठ गया है और राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट को छोडक़र रायबरेली से ही सांसद रहेंगे।
इसका ऐलान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक और बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगी।
कांग्रेस के इस एलान के बाद आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तीखी प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि ”प्रियंका गांधी कांग्रेस में सबसे ज्यादा लोकप्रिय चेहरा हैं। उपचुनाव में टिकट देकर उनके कद को छोटा करने की कोशिश की गई है। प्रियंका गांधी को कांग्रेस ने वायनाड से लड़वाकर एक बार फिर सिद्ध कर दिया है कि उन्हें हिंदुओं पर भरोसा नहीं है।
दुूसरी तरफ बीजेपी ने इसपर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनवाला ने कहा कि ‘‘राहुल गांधी के वायनाड सीट छोडऩे और उनकी बहन के वहां से चुनाव लडऩे के फैसले के बाद आज यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस कोई राजनीतिक दल नहीं बल्कि परिवार की एक कंपनी है.्र।’’
शहजाद पूनवाला ने दावा किया कि राहुल गांधी ने रायबरेली सीट इसलिए नहीं छोडऩे का फैसला किया क्योंकि उन्हें पता है कि अगर वह ऐसा करते हैं तो उपचुनाव में यह सीट बीजेपी की झोली में चली जाएगी। इस डर में कांग्रेस ने ये फैसला लिया है।
राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में दोनों जगह से चुनाव जीते थे और उनको एक सीट छोडऩी थी और उन्होंने केरल की वायनाड की सीट छोडऩे का फैसला किया है। मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे। मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि मीटिंग में ये तय हुआ कि केरल की वायनाड सीट पर अब प्रियंका गांधी वायनाड सीट से चुनाव लड़ेंगी।
उन्होंने कहा कि रायबरेली सीट का गांधी परिवार के साथ बहुत जुड़ाव है। रायबरेली की जनता और पार्टी के लोगों का कहना है कि राहुल गांधी रायबरेली सीट से ही सांसद रहें।
उन्होंने कहा कि वायनाड सीट पर भी राहुल गांधी को जनता का प्यार मिला है, लेकिन कानून इसकी इजाजत नहीं देता है। जिसके चलते वो वायनाड सीट से इस्तीफा देंगे और रायबरेली सीट से संसद जाएंगे। उन्होंने कहा कि वायनाड के लोगों को अब राहुल गांधी की जगह प्रियंका गांधी का प्रतिनिधित्व मिलेगा।