Monday - 28 October 2024 - 11:01 PM

रेल हादसा: मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका, पीएम मोदी बोले- मौके पर पहुँच रहे रेलमंत्री

जुबिली न्यूज डेस्क 

दार्जिलिंग के न्यू जलपाईगुड़ी के पास एक मालगाड़ी कंचनजंघा एक्सप्रेस से टकरा गई. इस रेल हादसे में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई है. हालांकि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. पुलिस के मुताबिक 20 से 25 लोग घायल हुए है. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस हादसे पर शोक जताते हुए कहा है, “पश्चिम बंगाल में हुई रेल दुर्घटना दुखद है. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया उनके प्रति संवेदना. मैं प्रार्थना करता हूँ कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं. मैंने अधिकारियों से बात की और स्थिति का जायजा लिया. प्रभावित लोगों की मदद के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव भी दुर्घटना स्थल पर पहुंच रहे हैं.”

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी एक्स पर लिखा है, “ ट्रेन हादसे में लोगों के जान गंवाने की ख़बर काफ़ी परेशान करने वाली है.पीड़ित परिवारों के साथ मेरी प्रार्थना और संवेदना है. प्रार्थना करती हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द स्वस्थ हों और रेस्क्यू ऑपरेशन सफल रहे.”

दार्जिलिंग के एडिशनल एसपी अभिषेक रॉय ने थोड़ी देर पहले मीडिया से बात करते हुए कहा, “कंजनजंघा एक्सप्रेस खड़ी थी और मालगाड़ी ने इसे पीछे से टक्कर मार दी. तीन डब्बे पटरी से उतरे हैं. अब तक पांच लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. हमने उन्हें बाहर निकाल लिया गया है. अब तक घायलों की संख्या 25से30 है,उनकी हालत गंभीर नहीं है. हमने उन्हें उनके सामान के साथ बाहर निकाल लिया है,एंबुलेंस आ गई है और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है.”

ये भी पढ़ें-झारखंड में 2 लाख रुपये तक का ये कर्ज होगा माफ

रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि ने कहा है है रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है. प्रशासन के मुताबिक़ ये हादसा सोमवार की सुबह नौ बजे हुआ.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com